Wrestlepalooza: WWE Wrestlepalooza 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 20 सितंबर को फैंस को एक तगड़ा शो देखने को मिलेगा. इस इवेंट की 25 साल बाद वापसी हो रही है और कंपनी ने इसे बड़ा बनाने के संकेत दे दिए हैं. कुछ स्टार्स की वापसी भी हो सकती है. धमाकेदार मैचों का ऐलान कंपनी द्वारा किया गया है. खैर मैच कार्ड में अब एक और टाइटल मुकाबला जोड़ दिया गया है. आपको बता दें Wrestlepalooza 2025 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे.
The Undisputed WWE Championship is on the line when @CodyRhodes goes to war with @DMcIntyreWWE at #Wrestlepalooza! 😤
🎟️: https://t.co/jmQeA6KgGx pic.twitter.com/2J2j8xcX7D---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 13, 2025
WWE SmackDown में हुई कोडी रोड्स की वापसी
SummerSlam 2025 के बाद SmackDown के पहले एपिसोड में कोडी रोड्स के ऊपर ड्रू मैकइंटायर ने जानलेवा हमला किया था. कहा गया था कि कोडी इंजर्ड हो गए हैं. वह टीवी पर नज़र नहीं आए. ब्लू ब्रांड के लेटेस्ट एपिसोड के मेन इवेंट में मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच हुआ. दोनों स्टार्स ने फैंस को धमाकेदार मैच दिया. अंत में मैकइंटायर ने जीत हासिल की.
मैच खत्म होने के बाद भी ड्रू ने ऑर्टन के ऊपर हमला किया. रिंगसाइड में ऑर्टन को अनाउंस टेबल के पास क्लेमोर किक लगाने वाले थे लेकिन कोडी रोड्स ने वापसी कर ली. कोडी ने रिंग में मैकइंटायर को जबरदस्त कोडी कटर लगाया. कोडी ने इसके बाद माइक लेकर Wrestlepalooza 2025 के लिए मैकइंटायर को चुनौती दी. WWE ने भी अब इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है. कोडी ने पिछले महीने SummerSlam में जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दोबारा अपने नाम की थी.
ये भी पढ़ें:-Cody Rhodes ने WWE में वापसी कर दुश्मन को बुरी तरह धोया, Wrestlepalooza 2025 में चैंपियनशिप मैच की भरी हुंकार
WWE Wrestlepalooza 2025 का अपडेटेड मैच कार्ड
- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर (सिंगल्स मैच)
- सीएम पंक, एजे ली vs सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच (मिक्स्ड टैग टीम मैच)
- जे उसो, जिमी उसो vs ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड (टैग टीम मैच)
- स्टेफनी वकेर vs इयो स्काई (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- कोडी रोड्स vs ड्रू मैकइंटायर (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
WrestlePalooza Updated match card so far
— Anthony Strader (@StraderAnthony1) September 13, 2025
Card is looking stacked
– Punk/AJ Lee vs Rollins/Becky
– Cena vs Lesnar
– Cody vs Drew
– Iyo vs VAQUER
– The Usos vs The Bronsons
Hopefully they add 2 or 3 more matches to the card pic.twitter.com/1OtfZFfKYY
ये भी पढ़ें:-Brock Lesnar vs John Cena मैच को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए WWE Wrestlepalooza 2025 में कब होगी टक्कर?