---विज्ञापन---

WWE

55 साल की उम्र में WWE दिग्गज Chris Jericho ने दिखाई सॉलिड बॉडी, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए हैरान

पिछले कुछ महीनों से क्रिस जैरिको के WWE में वापस आने की खबरें चल रही हैं. बहुत जल्द फैंस को सरप्राइज मिल सकता है. अप्रैल के बाद से वह AEW से गायब चल रहे हैं. खैर इस बीच जैरिको ने अपनी एक धमाकेदार तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप उनकी बॉडी देखकर हैरान हो सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 10, 2025 11:09
WWE

Chris Jericho: पूर्व WWE स्टार क्रिस जैरिको पिछले कुछ महीनों से चर्चा में चल रहे हैं. AEW में कई सालों से वह जलवा दिखा रहे हैं. जल्द ही उनका AEW कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है. कहा जा रहा है कि वह WWE में आ सकते हैं. AEW में आखिरी बार वह अप्रैल में नज़र आए थे. तब से वह गायब चल रहे हैं और इस वजह से WWE में उनकी वापसी की अफवाहों ने जोर पकड़ा. जैरिको 55 साल के हो गए हैं और उनकी फिजिक देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर अपलोड की है.

क्रिस जैरिको ने दिखाई अपनी बॉडी

24 जनवरी, 2026 को कनाडा के विन्निपेग में Saturday Night’s Main Event का आयोजन होगा. यह क्रिस जैरिको का होमटाउन है. कई लोग वहां पर जैरिको की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. इसके अलावा मेंस रॉयल रंबल मैच में भी उनकी एंट्री देखने को मिल सकती है. जैरिको वैसे भी अपने रेसलिंग करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. बहुत जल्द वह रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

क्रिस जैरिको ने अपने 55वें जन्मदिन के चलते सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनकी जबरदस्त बॉडी दिख रही है. ऐसा लुक शायद ही पहले कभी देखा गया हो. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना वजन भी थोड़ा कम कर लिया है. जैरिको की यह तस्वीर थोड़ा सा वर्कआउट करने के बाद की है. फैंस भी उनकी फिटनेस देखकर हैरान रह गए होंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE में Brock Lesnar की वापसी का खुला दरवाजा, 2025 के अंतिम सबसे बड़े शो से पहले देंगे रिंग में दस्तक

क्या जॉन सीना से होगा क्रिस जैरिको का मैच?

अगले महीने 13 दिसंबर को Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है. वहां पर जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. सीना के विरोधी को चुनने के लिए 16-मैन टूर्नामेंट की शुरुआत इस हफ्ते Raw से होगी. इसमें कुछ सरप्राइज नाम भी शामिल हैं जो कंपनी से बाहर के होंगे. कई लोगों का कहना है कि क्रिस जैरिको की इसके जरिए वापसी हो सकती है और वह सीना से मुकाबला कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-3 रोमांचक चीजें जो WWE Raw के इस हफ्ते के शो में John Cena वापसी के बाद कर सकते हैं

First published on: Nov 10, 2025 11:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.