Chris Jericho: पूर्व WWE स्टार क्रिस जैरिको पिछले कुछ महीनों से चर्चा में चल रहे हैं. AEW में कई सालों से वह जलवा दिखा रहे हैं. जल्द ही उनका AEW कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है. कहा जा रहा है कि वह WWE में आ सकते हैं. AEW में आखिरी बार वह अप्रैल में नज़र आए थे. तब से वह गायब चल रहे हैं और इस वजह से WWE में उनकी वापसी की अफवाहों ने जोर पकड़ा. जैरिको 55 साल के हो गए हैं और उनकी फिजिक देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर अपलोड की है.
क्रिस जैरिको ने दिखाई अपनी बॉडी
24 जनवरी, 2026 को कनाडा के विन्निपेग में Saturday Night’s Main Event का आयोजन होगा. यह क्रिस जैरिको का होमटाउन है. कई लोग वहां पर जैरिको की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. इसके अलावा मेंस रॉयल रंबल मैच में भी उनकी एंट्री देखने को मिल सकती है. जैरिको वैसे भी अपने रेसलिंग करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. बहुत जल्द वह रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं.
क्रिस जैरिको ने अपने 55वें जन्मदिन के चलते सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनकी जबरदस्त बॉडी दिख रही है. ऐसा लुक शायद ही पहले कभी देखा गया हो. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना वजन भी थोड़ा कम कर लिया है. जैरिको की यह तस्वीर थोड़ा सा वर्कआउट करने के बाद की है. फैंस भी उनकी फिटनेस देखकर हैरान रह गए होंगे.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में Brock Lesnar की वापसी का खुला दरवाजा, 2025 के अंतिम सबसे बड़े शो से पहले देंगे रिंग में दस्तक
क्या जॉन सीना से होगा क्रिस जैरिको का मैच?
अगले महीने 13 दिसंबर को Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है. वहां पर जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. सीना के विरोधी को चुनने के लिए 16-मैन टूर्नामेंट की शुरुआत इस हफ्ते Raw से होगी. इसमें कुछ सरप्राइज नाम भी शामिल हैं जो कंपनी से बाहर के होंगे. कई लोगों का कहना है कि क्रिस जैरिको की इसके जरिए वापसी हो सकती है और वह सीना से मुकाबला कर सकते हैं.
The last time really is now. @JohnCena’s final match is set for #SNME in Washington, D.C. on December 13. Get your tickets on Oct. 17 because after this…you can’t see him. pic.twitter.com/ZKHNrpDZh6
— Triple H (@TripleH) September 30, 2025
ये भी पढ़ें:-3 रोमांचक चीजें जो WWE Raw के इस हफ्ते के शो में John Cena वापसी के बाद कर सकते हैं










