हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/14 साल बाद WWE में दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी, Triple H के एरा में मिला बहुत बड़ा रोल
WWE
14 साल बाद WWE में दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी, Triple H के एरा में मिला बहुत बड़ा रोल
WWE में इस समय Survivor Series 2025 की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच एक दिग्गज ने कंपनी में वापसी की थी. इस बात की पुष्टि खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में कही. कहीं ना कहीं यह फैंस और कंपनी के लिए अच्छी बात है. आइए आपको बताते हैं किसने कंपनी में दोबारा एंट्री की है.
Chavo Guerrero: WWE में इस समय कई चीजें घट रही हैं. कुछ पुराने दिग्गजों की वापसी भी हो गई है. बिजनेस के लिहाज से कंपनी ने जोर पकड़ लिया है. अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. 55 साल के WWE दिग्गज चावो गुरेरो ने वापसी करते हुए कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. वह WWE में कई बार टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं. इसके अलावा ECW चैपियनशिप भी उन्होंने हासिल की थी.
WWE दिग्गज चावो गुरेरो ने खुद किया बड़ा खुलासा
चावो गुरेरो ने 10 साल WWE में काम किया था. 2011 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया. टीवी शो में भी उन्होंने कार्य किया. चावो ने TNA, AEW और Ring of Honor में भी अपना जलवा दिखाया. अब 14 साल बाद उन्होंने WWE में अपनी वापसी की पुष्टि की है. अमेरिकी जर्नलिस्ट बिल एप्टर को दिए गए इंटरव्यू में चावो ने कहा कि वह AAA शो और अन्य प्रोग्राम में हेल्प कर रहे हैं. चावो आगे जाकर इन-रिंग एक्शन में भी दिख सकते हैं. हालांकि, इस चीज के बहुत कम चांस हैं. बैकस्टेज ही उन्हें काम दिया जाएगा. ट्रिपल एच के एरा में उनकी वापसी से फैंस जरूर खुश हुए होंगे.
Survivor Series2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहां पर होने वाले मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी. इनका Raw में बिल्डअप भी शुरू हो गया है. मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम का सामना द विज़न ग्रुप से होने वाला है. पंक के साथ अभी जे उसो और कोडी रोड्स हैं. कहा जा रहा है कि रोमन रेंस और जिमी उसो इन्हें जल्द ज्वाइन करेंगे. वहीं विज़न ग्रुप में ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और लोगन पॉल हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों को ब्रॉक लैसनर और ऑस्टिन थ्योरी ज्वाइन करेंगे.
Chavo Guerrero: WWE में इस समय कई चीजें घट रही हैं. कुछ पुराने दिग्गजों की वापसी भी हो गई है. बिजनेस के लिहाज से कंपनी ने जोर पकड़ लिया है. अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. 55 साल के WWE दिग्गज चावो गुरेरो ने वापसी करते हुए कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. वह WWE में कई बार टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं. इसके अलावा ECW चैपियनशिप भी उन्होंने हासिल की थी.
WWE दिग्गज चावो गुरेरो ने खुद किया बड़ा खुलासा
चावो गुरेरो ने 10 साल WWE में काम किया था. 2011 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया. टीवी शो में भी उन्होंने कार्य किया. चावो ने TNA, AEW और Ring of Honor में भी अपना जलवा दिखाया. अब 14 साल बाद उन्होंने WWE में अपनी वापसी की पुष्टि की है. अमेरिकी जर्नलिस्ट बिल एप्टर को दिए गए इंटरव्यू में चावो ने कहा कि वह AAA शो और अन्य प्रोग्राम में हेल्प कर रहे हैं. चावो आगे जाकर इन-रिंग एक्शन में भी दिख सकते हैं. हालांकि, इस चीज के बहुत कम चांस हैं. बैकस्टेज ही उन्हें काम दिया जाएगा. ट्रिपल एच के एरा में उनकी वापसी से फैंस जरूर खुश हुए होंगे.
Survivor Series2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहां पर होने वाले मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी. इनका Raw में बिल्डअप भी शुरू हो गया है. मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम का सामना द विज़न ग्रुप से होने वाला है. पंक के साथ अभी जे उसो और कोडी रोड्स हैं. कहा जा रहा है कि रोमन रेंस और जिमी उसो इन्हें जल्द ज्वाइन करेंगे. वहीं विज़न ग्रुप में ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और लोगन पॉल हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों को ब्रॉक लैसनर और ऑस्टिन थ्योरी ज्वाइन करेंगे.