---विज्ञापन---

WWE

WWE Survivor Series 2025 से पहले इस शो में आएगा Brock Lensar का तूफान, दुश्मनों पर मंडराया खतरा

WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. Survivor Series 2025 का हिस्सा भी वह रहेंगे. इससे पहले एक एपिसोड में उनकी और एंट्री देखने को मिलेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 20, 2025 09:44
WWE

Brock Lensar: WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इससे पहले होने वाला Raw का एपिसोड भी काफी मजेदार होगा. वहां पर एक बार फिर तगड़ा एक्शन दिखेगा. खास बात यह है कि शो के लिए ब्रॉक लैसनर को एडवर्टाइज किया गया है. साथ ही साथ वहां पर रोमन रेंस भी नज़र आएंगे. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रेड ब्रांड के एपिसोड में क्या होगा.

WWE Raw में होगा तगड़ा बवाल

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था. मेन इवेंट में सीएम पंक की टीम का ब्रॉल द विज़न ग्रुप से हुआ था. लोगन पॉल को पंक GTS लगाने वाले थे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने वापसी की. उन्होंने पंक की सुपलेक्स से हालत खराब की. इसके अलावा लैसनर ने कोडी रोड्स को भी धोया. हालांकि, लैसनर की खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. रोमन रेंस ने वापसी की. उन्होंने लैसनर को जबरदस्त अंदाज में सुपरमैन पंच लगाया. रेंस ने इसके बाद ब्रॉन्सन रीड की भी सुपरमैन पंच और स्पीयर से हालत खराब की.

---विज्ञापन---

Survivor Series 2025 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का बवाल देखने को मिलेगा. इन दोनों की अगली उपस्थिति ओक्लाहोमा सिटी के पेकॉम सेंटर में होने वाले Raw में होने वाली है. WWE की ऑफिशियल वेबसाइड के अनुसार दोनों दिग्गज 24 नवंबर को होने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड में आएंगे. लैसनर और रेंस का आमना-सामना होगा तो फिर रिंग में तबाही मचना तय है. इन दोनों के अलावा इनके अन्य साथी भी वहां पर मौजूद होंगे. रिंग में अफरातफरी का माहौल बन सकता है. लैसनर के ऊपर इस बार सभी की नजरें होंगी. वह रोमन सहित अन्य बेबीफेस स्टार्स की हालत खराब कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-John Cena के The Last Time is Now टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 16 WWE स्टार्स कौन-कौन हैं? देखिए पूरी लिस्ट

---विज्ञापन---

WWE Survivor Series 2025 में होंगे तगड़े मुकाबले

WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. वहां पर बड़े मुकाबले होंगे. मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम की टक्कर द विज़न ग्रुप के साथ होगी. पंक की टीम में उनके साथ रोमन रेंस, जे उसो, जिमी उसो और कोडी रोड्स रहेंगे. वहीं द विज़न में ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर, लोगन पॉल, ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर हैं. विमेंस वॉरगेम्स मैच में रिया रिप्ली की टीम का मैच ओस्का की टीम से होगा. विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्टेफनी वकेर का मुकाबला निका बैला से होगा. वहीं जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 के लिए Roman Reigns के संभावित विरोधी का नाम आया सामने, 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन से होगी टक्कर!

First published on: Nov 20, 2025 09:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.