Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2023 के बाद से कंपनी से ब्रॉक लैसनर गायब हो गए थे. सभी लग रहा था कि उनकी वापसी अब नहीं हो पाएगी लेकिन SummerSlam 2025 में अचानक उन्होंने वापस आकर जॉन सीना पर हमला किया. सीना और लैसनर के बीच हाल ही में Wrestlepalooza इवेंट में मैच हुआ. वहां पर लैसनर ने सीना को बुरी तरह हराया. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका अगला मैच कब और किस इवेंट में होगा. इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आ गई है.
ब्रॉक लैसनर को लेकर सामने आई अच्छी खबर
Wrestlepalooza के बाद से WWE टीवी पर अभी तक ब्रॉक लैसनर नज़र नहीं आए हैं. हालांकि, रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वह लंबे समय तक कंपनी के साथ बने रहेंगे. उन्हें रेसलमेनिया 41 के लिए एडवर्टाइज किया गया है. खैर अब ऐसा लग रहा है कि वह एक बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए वापसी करेंगे.
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने Survivor Series को लेकर बड़ी जानकारी प्रदान की है. उन्होंने तीन मुख्य मैचों के बारे में भी अपडेट दिया है, जिसमें मेंस वॉरगेमस मैच भी शामिल हैं. इसमें हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स का नाम जानकर आप हैरान हो सकते हैं. मैल्टजर ने बताया कि इस मुकाबले में द विज़न का मुकाबला द ब्लडलाइन से होगा. सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉक लैसनर और ऑस्टिन थ्योरी का सामना रोमन रेंस, सीएम पंक, जेकब फाटू, जे उसो और एक मिस्ट्री स्टार से होगा. यह मिस्ट्री स्टार जिमी उसो या एलए नाइट में से कोई एक हो सकता है.
As of one week ago Brock Lesnar and Austin Theory were reportedly planned for the the Men's WarGames match at Survivor Series, teaming with Seth Rollins, Bron Breakker and Bronson Reed.
CM Punk, Roman Reigns, Jacob Fatu, Jey Uso and either Jimmy Uso or LA Knight were planned for… pic.twitter.com/CSmVd3f2MV---विज्ञापन---— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) October 10, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel 2025 से पहले 48 साल के दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 27 साल के करियर का होगा अंत!
WWE WrestleMania 42 में किसके साथ होगा ब्रॉक लैसनर का मैच?
WWE ने हाल ही में WrestleMania 42 का पोस्टर जारी किया था, जिसमें ब्रॉक लैसनर भी दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद से सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है कि सबसे बड़े स्टेज पर उनका विरोधी कौन होगा. BodySlam की रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 42 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर के साथ हो सकता है. कहा गया है कि इन दोनों के बीच मैच के लिए आंतरिक चर्चा हुई है.
Brock Lesnar vs Bron Breakker has been discussed internally recently with one source noting that it could very well take place at WrestleMania 42 in Las Vegas pic.twitter.com/fo1BV9227s
— Cory (@Cory_Hays407) September 24, 2025
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के भाई ने अचानक WWE को कहा अलविदा, बिना डेब्यू के करियर का हुआ दुखद अंत