---विज्ञापन---

WWE

Brock Lesnar vs John Cena मैच को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए WWE Wrestlepalooza 2025 में कब होगी टक्कर?

WWE Wrestlepalooza 2025 के आयोजन में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. शो के मेन इवेंट में कौन सा मैच होगा इसका भी खुलासा कर दिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 13, 2025 10:45
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर

Wrestlepalooza: WWE Wrestlepalooza 2025 का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. 25 साल बाद इस शो की वापसी हो रही है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. WWE ने बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि Wrestlepalooza के मेन इवेंट में कौन सा मैच होगा. अब इस चीज को ऑफिशियल कंफर्म कर दिया गया है कि शो के अंत में मुकाबला किन स्टार्स के बीच होगा.

WWE Wrestlepalooza 2025 के मेन इवेंट में होगा बड़ा मैच

Wrestlepalooza 2025 में तगड़े मुकाबले होने वाले हैं. एजे ली और सीएम पंक की टक्कर सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच से होगी. ली ने 10 साल बाद हाल ही में कंपनी में वापसी की. अब वह बड़ा मैच लड़ने वाली हैं. उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. रॉलिंस के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और लिंच के बास विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है. द उसोज़ भी एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मैच ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ बुक किया गया है.

---विज्ञापन---

ESPN के स्पोर्ट्स सेंटर पर एक प्रोग्राम के दौरान जो टेसिटोरे ने कंफर्म किया है कि Wrestlepalooza 2025 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच मैच होगा. SummerSlam 2023 के बाद लैसनर का यह पहला मुकाबला होगा. उन्होंने पिछले महीने SummerSlam 2025 में वापसी कर सीना को एफ-5 लगाया था. सीना और लैसनर के बीच 11 साल बाद सिंगल्स मैच रिंग में होगा. इनके बीच अंतिम मुकाबला 2014 में हुआ था. सीना इस समय अपने रिटायरमेंट टूर पर हैं. इस वजह से वह अपने पुराने विरोधी लैसनर का सामना कर रहे हैं.

WWE Wrestlepalooza 2025 का मैच कार्ड

  • जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर (सिंगल्स मैच)
  • सीएम पंक, एजे ली vs सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच (मिक्स्ड टैग टीम मैच)
  • जे उसो, जिमी उसो vs ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड (टैग टीम मैच)
  • स्टेफनी वकेर vs इयो स्काई (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
  • कोडी रोड्स vs ड्रू मैकइंटायर (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)

ये भी पढ़ें:-Cody Rhodes ने WWE में वापसी कर दुश्मन को बुरी तरह धोया, Wrestlepalooza 2025 में चैंपियनशिप मैच की भरी हुंकार

First published on: Sep 13, 2025 10:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.