WWE World Heavyweight Champion: WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन 1 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहां पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के भाई जे उसो और बेस्ट इन द वर्ल्ड सीएम पंक के बीच मैच होने वाला है. सैथ रॉलिंस की इंजरी के कारण उनसे यह टाइटल छीन लिया गया है. पंक और उसो ने नंबर वन कंटेंडर्स मैच जीतकर टाइटल शॉट प्राप्त किया. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि नया चैंपियन कौन बनेगा. दिग्गज बुकर टी ने बता दिया है कि किसे सफलता मिलने वाली है.
WWE दिग्गज बुकर टी ने क्या कहा?
सीएम पंक और जे उसो मौजूदा समय में टॉप स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. दोनों की फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. उसो ने इससे पहले रेसलमेनिया 41 में गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. वहीं पंक ने समरस्लैम 2025 में गुंथर को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. हालांकि, पंक ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह पाए थे. सैथ रॉलिंस ने उनके ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर टाइटल अपने नाम कर लिया था.
खैर Saturday Night’s Main Event में होने वाले चैंपियनशिप मैच की बुकर टी ने भविष्यवाणी कर दी है. Hall of Fame शो में बुकर टी ने कहा,”क्या ब्रॉन ब्रेकर तैयार हैं? हां. मुझे लगता है कि ब्रेकर तैयार हैं. क्या ब्रेकर उन लोगों में से हैं जिन पर आप निशाना साध सकते है और देख सकते हैं कि क्या वह रॉकेट बांधकर सीधे चांद पर जा सकते हैं. हां वह वही आदमी हैं. फैसले मैं नहीं ले रहा हूं. उस पद के लिए बहुत से लोग होड़ में हैं. जाहिस सी बात है कि सीएम पंक. वह WWE में अधूरे काम को पूरा करने के लिए वापस आए थे और मुझे लगता है कि उस काम का चैंपियनशिप से कुछ लेना-देना है. मैं गलत भी हो सकता हूं”.
OFFICIAL: CM Punk vs Jey Uso for the World Heavyweight Championship is set for SNME next Saturday. pic.twitter.com/UepErbWX7C
---विज्ञापन---— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 21, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज John Cena के टैलेंट के मुरीद हुए विरोधी कंपनी AEW के मालिक, बांधे तारीफों के पुल
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को लगा झटका
WWE Crown Jewel 2025 में सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराकर क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस के ऊपर ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन ने टर्न ले लिया था. ब्रेकर ने रॉलिंस को दो स्पीयर और रीड ने सुनामी मूव लगाया. बाद में पता चला कि Crown Jewel में हुए मैच के दौरान रॉलिंस के कंधे में चोट लग गई थी. अब उन्हें सर्जरी की जरूरत है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एडम पीयर्स ने कहा कि रॉलिंस से टाइटल ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें:-कंधे पर प्लास्टर, दिमाग में टेंशन…WWE टाइटल गंवाने के बाद Seth Rollins का बुरा हाल, नई तस्वीर आई सामने