हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/WWE स्टार Becky Lynch ने किया 'रिटायरमेंट' का ऐलान!, Royal Rumble से पहले फैंस के लिए बुरी खबर
WWE
WWE स्टार Becky Lynch ने किया ‘रिटायरमेंट’ का ऐलान!, Royal Rumble से पहले फैंस के लिए बुरी खबर
WWE विमेंस डिवीजन में बैकी लिंच का बहुत बड़ा नाम है. फैंस हमेशा से बैकी का समर्थन करते आ रहे हैं. बैकी ने इस बार दिल तोड़ने वाला बयान दिया है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Becky Lynch: WWE में बैकी लिंच का बहुत बड़ा नाम है. विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा रोल है. सबसे बड़ी बात है कि बैकी रेसलमेनिया का मेन इवेंट कर चुकी हैं. खैर बैकी का अब ज्यादा लंबे समय तक रिंग में जलवा देखने को नहीं मिलेगा. उन्होंने कह दिया है कि ये उनका फाइनल रन है. एक तरह से कहा जाए तो उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बारे में बता दिया है. इस खबर को जानने के बाद उनके फैंस को दुख हो सकता है.
WWE स्टार बैकी लिंच का बड़ा बयान
बैकी लिंच ने पिछले साल रेसलमेनिया में वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में उन्होंने हील टर्न ले लिया था. WWE Unreal के नए सीजन में बैकी लिंच ने अपने करियर से जुड़े कई चीजों पर बात की. उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी बयान दिया. बैकी ने कहा,”मुझे काम करना पसंद है. मुझे फैंस के सामने आना अच्छा लगता है. मुझे रेसलिंग बहुत पसंद है. इसके साथ एक मुश्किल बात भी है, अब मां को काम पर जाना होगा. ये चीज हमेशा भारी पड़ती है. मेरी एक बच्ची है, जिसे मैं छोड़कर जाती हूं. मुझे लगता है कि जब मैं वापस आऊंगी तो वो मुझसे नाराज होगी. शायद ये आखिरी मौका है. ये मेरा फाइनल रन है. ये मेरा आखिरी कॉन्ट्रैक्ट है. मुझे इसका आनंद लेना है.”
बैकी लिंच के पास अभी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है. पिछले कुछ महीनों से उनकी राइवलरी मैक्सिकन डुप्री के साथ चल रही है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बैकी ने अपने टाइटल को डुप्री के खिलाफ डिफेंड किया. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. मुकाबले का अंत गजब का रहा. बैकी हारने वाली थीं लेकिन नटालिया ने उनका पांव रस्सी पर रख दिया. नटालिया ने डुप्री को धोखा देकर हील टर्न लिया. बैकी ने इसका फायदा उठाया. उन्होंने डुप्री को मैन हैंडल स्लैम लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया.
Becky Lynch: WWE में बैकी लिंच का बहुत बड़ा नाम है. विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा रोल है. सबसे बड़ी बात है कि बैकी रेसलमेनिया का मेन इवेंट कर चुकी हैं. खैर बैकी का अब ज्यादा लंबे समय तक रिंग में जलवा देखने को नहीं मिलेगा. उन्होंने कह दिया है कि ये उनका फाइनल रन है. एक तरह से कहा जाए तो उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बारे में बता दिया है. इस खबर को जानने के बाद उनके फैंस को दुख हो सकता है.
WWE स्टार बैकी लिंच का बड़ा बयान
बैकी लिंच ने पिछले साल रेसलमेनिया में वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में उन्होंने हील टर्न ले लिया था. WWE Unreal के नए सीजन में बैकी लिंच ने अपने करियर से जुड़े कई चीजों पर बात की. उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी बयान दिया. बैकी ने कहा,”मुझे काम करना पसंद है. मुझे फैंस के सामने आना अच्छा लगता है. मुझे रेसलिंग बहुत पसंद है. इसके साथ एक मुश्किल बात भी है, अब मां को काम पर जाना होगा. ये चीज हमेशा भारी पड़ती है. मेरी एक बच्ची है, जिसे मैं छोड़कर जाती हूं. मुझे लगता है कि जब मैं वापस आऊंगी तो वो मुझसे नाराज होगी. शायद ये आखिरी मौका है. ये मेरा फाइनल रन है. ये मेरा आखिरी कॉन्ट्रैक्ट है. मुझे इसका आनंद लेना है.”
---विज्ञापन---
Becky Lynch reveals right now she is probably on the final run of her career.
बैकी लिंच के पास अभी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है. पिछले कुछ महीनों से उनकी राइवलरी मैक्सिकन डुप्री के साथ चल रही है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बैकी ने अपने टाइटल को डुप्री के खिलाफ डिफेंड किया. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. मुकाबले का अंत गजब का रहा. बैकी हारने वाली थीं लेकिन नटालिया ने उनका पांव रस्सी पर रख दिया. नटालिया ने डुप्री को धोखा देकर हील टर्न लिया. बैकी ने इसका फायदा उठाया. उन्होंने डुप्री को मैन हैंडल स्लैम लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया.