WWE World Tag Team Champions: WWE Raw में इस हफ्ते फैंस को बड़े सरप्राइज मिले. वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप में भी बदलाव देखने को मिला. एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की. बैलर और मैकडॉना के 112 दिनों के टाइटल रन का अंत हो गया. वैसे इनका टाइटल रन काफी शर्मनाक रहा. चार महीने में दोनों ने सिर्फ एक बार ही बार चैंपियनशिप डिफेंड की. ट्रिपल एच ने भी इनकी बुकिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
WWE Raw में हुआ तगड़ा मैच
Raw में जनरल मैनेजर एडम पीयर्स के आदेश पर फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों टीम कई मौकों पर जीतने के करीब आईं. चारों स्टार्स ने अपने एक्शन से सभी को खूब दिल जीता. मैच का अंत भी गजब का रहा. बैलर ने एजे को स्टाइल्स क्लैश लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. एजे ने पलटवार किया और बैलर को ही स्टाइल्स क्लैश लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की. चैंपियन बनने के बाद एजे और ड्रेगन काफी खुश दिखाई दिए.
WE HAVE NEW WORLD TAG TEAM CHAMPIONS!!!! 🔥
— WWE (@WWE) October 21, 2025
Congratulations, AJ Styles & Dragon Lee! pic.twitter.com/BaKEtEVVTo
फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने कब जीता था टाइटल?
फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के टाइटल रन में बिल्कुल भी मजा नहीं आया. ऐसा लगा कि दोनों के साथ टाइमपास की किया जा रहा है. बैलर और मैकडॉना ने सिंगल्स मैच ज्यादा लड़े. दोनों ने 30 जून, 2025 को हुए Raw के एपिसोड में न्यू डे को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. बैलर और जेडी इससे पहले भी जब चैंपियन बने थे तब भी इनकी बुकिंग खराब रही थी. उस समय भी दोनों ने बहुत कम बार टाइटल डिफेंड किया था. इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला. एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली को इस बार बड़ी सफलता मिली. स्टाइल्स 2026 में रिटायर भी होने वाले हैं. कंपनी ने उन्हें इस बार खास तोहफा दिया है.
The Judgment Day’s reign as World Tag Team Champions has officially come to an end at 112 days. pic.twitter.com/WoOBXmjTmH
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 21, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Seth Rollins की कहानी खत्म, 79 दिन बाद छीना गया टाइटल, खतरे में पड़ा करियर!