Womens Champions Married or Single: WWE का वुमेंस डिवीजन इस समय सबसे ज्यादा तगड़ा है. पिछले कुछ सालों में WWE ने महिला रेसलर्स को आगे आने का मौका दिया है और उनकी किस्मत चमकी है. मौजूदा समय में WWE में महिलाओं को पुरुष रेसलर्स जितना दर्जा मिलता है. इस समय मेन रोस्टर पर कुल 6 वुमेंस सुपरस्टार्स चैंपियन हैं और वो अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रही है. अगर उनके निजी जीवन की बात करें, तो 4 की शादी हो चुकी है और दो अभी सिंगल हैं.
1. WWE वुमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टैफनी वकेर (सिंगल)
स्टैफनी वकेर ने WrestlePalooza 2025 में इयो स्काई को हराकर वुमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया था. ये उनकी मेन रोस्टर पर पहली चैंपियनशिप जीती रही. वकेर ने 32 साल की है और अभी सिंगल हैं. वो NXT सुपरस्टार माइल्स बोर्न को डेट कर रही हैं. दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.
2. WWE वुमेंस चैंपियन जेड कार्गिल (शादीशुदा)
जेड कार्गिल ने Saturday Night’s Main Event XLI में टिफनी स्ट्रैटन को हराया और वुमेंस चैंपियनशिप जीती. जेड लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं और इसी कारण उन्हें टाइटल मिल गया. 2015 में वो बेसबॉल प्लेयर ब्रैंडन फिलिप से मिली थीं और इसके बाद से वो साथ हैं. दोनों की एक बेटी भी है.
3. वुमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन चेल्सी ग्रीन (शादीशुदा)
वुमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हाल ही में चेल्सी ग्रीन ने जीती है. उन्होंने तीन दिन पहले SmackDown के एपिसोड में जूलिया को हराकर वुमेंस यूएस टाइटल अपने नाम किया. चेल्सी ग्रीन ने 2019 में साथी रेसलर मैट कार्डोना से सगाई की थी और 2021 में उनकी शादी हो गई. इसके बाद से वो साथ हैं.
ये भी पढ़ें:- 55 साल की उम्र में WWE दिग्गज Chris Jericho ने दिखाई सॉलिड बॉडी, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए हैरान
4. वुमेंस IC चैंपियन बैकी लिंच (शादीशुदा)
बैकी लिंच WWE इतिहास की सबसे सफल सुपरस्टार्स में गिनी जाती हैं. उन्होंने Money in the Bank 2025 में वुमेंस IC चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद से वो टाइटल होल्ड कर रही हैं. 2019 में बैकी ने साथी WWE स्टार सैथ रॉलिंस को डेट करना शुरू किया और उन्होंने जून 2021 में शादी कर ली. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम रॉक्स है.
5. WWE वुमेंस टैग टीम चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (सिंगल)
शार्लेट फ्लेयर ने WWE में बहुत सफलता हासिल की है. वो इस समय WWE में एलेक्सा ब्लिस के साथ टैग टीम चैंपियन बनी हुई हैं. उनकी तीन बार शादी हुई और तीनों का ही अंत तलाक से हुआ. शार्लेट फ्लेयर इस समय सिंगल हैं और वो किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं.
6. WWE वुमेंस टैग टीम चैंपियन एलेक्सा ब्लिस (शादीशुदा)
एलेक्सा ब्लिस ने शार्लेट फ्लेयर के साथ मिलकर SummerSlam 2025 में जजमेंट डे को हराया और वुमेंस टैग टीम चैंपियन बन गईं. इसके बाद से वो टाइटल होल्ड कर रही हैं. ब्लिस ने फरवरी 2020 में म्यूजिशियन रायन काब्रेरा को डेट करना शुरू किया था और 2022 में उनकी शादी हो गई.
ये भी पढ़ें:- 3 रोमांचक चीजें जो WWE Raw के इस हफ्ते के शो में John Cena वापसी के बाद कर सकते हैं










