Stars Passed Away Young Age: WWE का इतिहास काफी बड़ा है और कई बड़े सुपरस्टार्स यहां काम करते हैं. काफी सारे रेसलर्स ने अपनी स्किल्स द्वारा फैंस के दिल में जगह बनाई है. हल्क होगन, रोडी पाइपर और हार्ली रेस इतिहास के सबसे महान स्टार्स हैं और अब वो इस दुनिया में नहीं हैं. फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस करते हैं. कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जो बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए और आज भी फैंस उन्हें याद करते हैं. आइए ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं.
1. पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट
ब्रे वायट WWE इतिहास के सबसे समझदार सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं. वो रिंग में अपने अनोखे अंदाज के कारण पसंद किए जाते हैं. वायट का अगस्त 2023 में अचानक 36 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वो दुनिया को अलविदा कह गए. जब ये खबर आई, तो किसी को भरोसा नहीं हो रहा था, क्योंकि उनकी वापसी की खबरें सामने आ रही थी. वायट को आज भी फैंस याद करते हैं और फ्लैशलाइट जलाकर उन्हें ट्रिब्यूट देते हैं.
🚨#BREAKING: WWE Superstar Bray Wyatt Has Died Age 36
— Censored Men (@CensoredMen) August 24, 2023
R.I.P 🕊️ pic.twitter.com/PqHG2j9zTT
ये भी पढ़ें:- 3 बड़ी गलतियां जो WWE ने Raw के एपिसोड में की, जीत के बावजूद John Cena को लेकर हुआ ‘ब्लंडर’
2. WWE दिग्गज एडी गुरेरो
एडी गुरेरो अपनी शानदार स्किल्स के कारण पसंद किए जाते थे. विलेन होने के बावजूद एडी गुरेरो को अच्छा सपोर्ट मिलता था. वो 2005 में अपने करियर के टॉप पर थे और उन्होंने ब्रॉक लैसनर जैसे खतरनाक स्टार को भी हराया था. हालांकि, 13 नवंबर 2005 को एडी मिनेपोलिस में अपने होटल में मृत पाए गए. 38 साल की उम्र में हार्ट फेलियर के कारण उनकी मौत हो गई. आज भी फैंस उन्हें मिस करते हैं.
3. ओवेन हार्ट
ओवेन हार्ट अपने समय के सबसे बढ़िया रेसलर्स में से एक थे. दिग्गज हार्ट फैमिली के ओवेन का 23 मई 1999 को एक रेसलिंग मैच में स्टंट परफॉर्म करने के चक्कर उनका निधन हो गया. उन्हें होल्ड करने वाली रस्सी टूट गई थी और ओवेन काफी ऊंचाई से गिर गए. इसी कारण उन्हें काफी सारी चोट आई और मात्र 34 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. इस हादसे ने रेसलिंग जगत को हिलाकर रख दिया था और आज भी फैंस उन्हें याद रखा जाता है. ओवेन की याद में हर साल AEW में टूर्नामेंट होता है.
Happy Birthday in Heaven today to Owen Hart. ❤🙏🏻❤ pic.twitter.com/11q8fTDjgO
— 80's Wrestling (@80sWrestling_) May 7, 2018
ये भी पढ़ें:- WWE की 4 मौजूदा वुमेंस चैंपियन जिनकी शादी हो चुकी है और 2 जो सिंगल हैं










