---विज्ञापन---

WWE

WWE में Triple H उठाएंगे बड़ा कदम! इन 3 स्टार्स को SmackDown से Raw में भेजकर दिया जा सकता है पुश

WWE में मौजूदा समय में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिनके ब्रांड में बदलाव की सख्त जरूरत है. इन्हें दोबारा मोमेंटम हासिल करने के लिए ये कदम उठाना पड़ेगा. ट्रिपल एच बहुत जल्द बड़ा फैसला इन रेसलर्स को लेकर ले सकते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 1, 2026 15:19
इन WWE स्टार्स को मिल सकता है पुश

Triple H: 2026 की शुरुआत हो गई है. WWE में इस साल बड़ी चीजें होने वाली हैं. फैंस काफी उत्साहित हैं. 5 जनवरी को होने वाला Raw का एपिसोड बहुत बड़ा होगा क्योंकि रेड ब्रांड के नेटफ्लिक्स में जाने की सालगिरह मनाई जाएगी. कंपनी ने तीन बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान कर दिया है. बहुत जल्द बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. कुछ स्टार्स का ब्रांड बदला जा सकता है. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जिन्हें द गेम जल्द ही SmackDown से Raw ब्रांड में भेजकर फैंस को खुश कर सकते हैं.

टिफनी स्ट्रेटन

टिफनी स्ट्रेटन के लिए 2025 बहुत शानदार रहा. शुरुआत में उन्होंने नाया जैक्स के ऊपर विमेंस मनी इन द बैंक कैश-इन कर विमेंस चैंपियनशिप जीती. इसके बाद उनका टाइटल रन 302 तक चला. जेड कार्गिल ने नवंबर में उन्हें हराया. इसके बाद से वो अभी तक टीवी पर नज़र नहीं आई हैं. टिफनी SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं. ट्रिपल एच अब उन्हें Raw में शिफ्ट कर सकते हैं. वहां पर रिया रिप्ली, इयो स्काई और स्टेफनी वकेर जैसी बड़े स्टार्स के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त हो सकती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE चैंपियन Cody Rhodes को जनवरी, 2026 में नहीं मिलेगी सांस लेने की फुर्सत, पूरा शेड्यूल आया सामने

सैमी ज़ेन

सैमी ज़ेन के लिए भी 2025 ठीक रहा. वैसे तो वो वर्ल्ड टाइटल डिजर्व करते थे, लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें यूएस चैंपियनशिप तक ही सीमित रखा. सैमी के पास मौजूदा समय में SmackDown में करने के लिए कुछ नहीं बचा है. यूएस टाइटल हारने के बाद से वो इधर-उधर ही भटक रहे हैं. Raw में आकर उनके लिए कुछ नई कहानियां बन सकती हैं. उन्हें ब्रांड में बदलाव की जरूरत भी है. ट्रिपल एच जल्द ही सैमी को भी रेड ब्रांड में भेज सकते हैं.

---विज्ञापन---

ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर के लिए SmackDown का सफर कुछ खास नहीं रहा है. 2025 में उन्हें बड़े मौकों पर हार का सामना ही करना पड़ा है. सर्वाइवर सीरीज में मेंस वॉरगेम्स मैच के लिए मैकइंटायर Raw ब्रांड के द विज़न ग्रुप में शामिल हुए थे. उन्होंने खूब बवाल मचाया था. मैकइंटायर मौजूदा समय में SmackDown का हिस्सा हैं. ट्रिपल एच अब उन्हें बहुत जल्द Raw में भेज सकते हैं. वहां पर वो विज़न ग्रुप के साथ कहानियों को शानदार अंदाज में आगे बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-‘शादी के लिए तैयार हूं’, WWE की खूबसूरत हसीना Liv Morgan पर फेमस स्टार का फिसला दिल, कमेंट से मचा दी हलचल

First published on: Jan 01, 2026 03:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.