---विज्ञापन---

WWE

WWE Survivor Series में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले 3 दिग्गज, नंबर-1 पर है 6 बार मरकर जिंदा होने वाला रेसलर

WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. सभी इसके लिए तैयार हैं. यह प्रीमिमय लाइव इवेंट कई सालों से चल रहा है और कंपनी द्वारा हमेशा इसे शानदार बनाया जाता है. कुछ स्टार्स को इसमें जीत के मामले में तगड़ी सफलता मिली है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 13, 2025 12:23
WWE
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Survivor Series: WWE Survivor Series 1987 से हर साल आयोजित किए जाने वाला एक प्रोफेशनल रेसलिंग आयोजन है. 2022 इसे Survivor Series: WarGames नाम से जाना जाता है. WWE का साल का चौथा सबसे बड़ा इवेंट यह है. इसका इतिहास भी तगड़ा है. हर साल फैंस इसका इंतजार बेसब्री से करते हैं. WWE दिग्गजों का इस शो में जलवा देखने को मिलता है और उनके द्वारा रिकॉर्ड बनाए जाते हैं. इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गजों की बात करेंगे जिन्होंने Survivor Series में सबसे ज्यादा जीत दर्ज की हैं.

द अंडरटेकर

Survivor Series में हमेशा WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने अपना जलवा दिखाया है. इस इवेंट में सबसे ज्यादा जीत के मामले में वह टॉप पर हैं. Survivor Series में टेकर ने 18 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. उन्हें 13 में जीत औऱ 5 में हार का सामना करना पड़ा है. 1990 में पहली बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट में डेडमैन ने बवाल मचाया था. कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. हालांकि, वह अभी भी बीच-बीच में WWE रिंग में अपनी उपस्थिति देते रहते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें John Cena के रिटायरमेंट टूर की भारी कीमत चुकानी पड़ी है, फेमस स्टार्स को मजबूरन गंवाना पड़ा टाइटल

रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन भी करीब 23 साल से WWE में काम कर रहे हैं. कंपनी के प्रति हमेशा वह वफादार रहे हैं. WWE ने हमेशा उन्हें बड़ा पुश दिया. Survivor Series में भी उनका रिकॉर्ड तगड़ा है. सबसे ज्यादा जीत के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं. ऑर्टन ने अभी तक 16 मैच प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़े हैं. 10 मैच में जीत और 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ऑर्टन अभी भी कंपनी के साथ बने हुए हैं. उनके इस रिकॉर्ड में आगे जाकर और सुधार हो सकता है.

---विज्ञापन---

जॉन सीना

13 दिसंबर, 2025 को जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. Survivor Series 2025 में भी वह अंतिम बार मुकाबला लड़ते हुए दिखेंगे. Survivor Series इवेंट में उनका भी रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है. सबसे ज्यादा जीत के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं. सीना ने 11 मुकाबलों में 9 में जीत हासिल की है. 2 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. Survivor Series 2025 में अगर वह जीत दर्ज करते हैं तो फिर रैंडी ऑर्टन की बराबरी कर लेंगे.

ये भी पढ़ें:-John Cena को अंतिम बार Raw में देखने के लिए फैंस को ढीली करनी पड़ेगी जेब, WWE ने बढ़ा दिए टिकटों के दाम

First published on: Nov 13, 2025 12:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.