Survivor Series Return: WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. अब इस पीएलई के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है. 2025 का यह अंतिम बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है. कंपनी जरूर इस शानदार बनाना चाहेगी. ट्रिपल एच ने तगड़े प्लान बनाए होंगे. हर साल की तरह इस बार भी सरप्राइज मिलेंगे. कोई स्टार चौंकाने वाली वापसी कर फैंस को खुश कर सकता है. इस आर्टिकल में हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो Survivor Series 2025 में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं.
लिव मॉर्गन
जून, 2025 में Raw में कायरी सेन के खिलाफ मैच में लिव मॉर्गन को शोल्डर इंजरी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वह एक्शन से बाहर हो गई थीं. पिछले कुछ महीनों से उनकी वापसी की खूब अफवाहें सामने आ रही हैं. लिव ने भी जल्द रिंग में आने के संकेत दिए हैं. Survivor Series 2025 मॉर्गन की सरप्राइज एंट्री हो सकती है. हो सकता है वह विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आ जाएं. किसी अलावा भी किसी मौके पर उनकी वापसी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:-6 फुट 4 इंच का रेसलर होगा WWE में John Cena का अंतिम विरोधी! हुई बहुत बड़ी भविष्यवाणी
द रॉक
द रॉक से फैंस बहुत नाराज चल रहे हैं. Elimination Chamber 2025 में रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. सभी को लगा था कि रॉक स्टोरी में शामिल रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अभी तक टीवी पर वह दिखाई नहीं दिए हैं. Survivor Series 2025 में रॉक आ कर फैंस को खुश कर सकते हैं. उनका वापसी वहां पर हो सकती है. साल के अंत में रॉक रिंग में आकर दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं.
बियांका ब्लेयर
WrestleMania 41 में रिया रिप्ली और इयो स्काई के खिलाफ मैच के दौरान बियांका ब्लेयर की ऊंगली टूट गई थी. इसके बाद से वह एक्शन में नज़र नहीं आई हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 2025 खत्म होने से पहले उनकी वापसी रिंग में हो जाएगी. Survivor Series 2025 बियांका की वापसी के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है. बियांका वहां पर आकर नई राइवलरी की शुरुआत कर सकती हैं. उन्हें जबरदस्त पॉप भी वहां पर मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 स्टार्स जिन्हें 2026 में Triple H पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाकर बहुत बड़ा तोहफा दे सकते हैं










