---विज्ञापन---

WWE

3 बड़ी गलतियां जो WWE ने Raw के एपिसोड में की, जीत के बावजूद John Cena को लेकर हुआ ‘ब्लंडर’

Mistakes WWE Makes Raw Episode: रॉ के हालिया एपिसोड में काफी शानदार चीजें देखने को मिली. हफ्तों के इंतजार के बाद आखिर जॉन सीना की भी टीवी पर वापसी हो गई है. शो में जॉन सीना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में सफल हुए. रेड ब्रांड का शो भले ही बढ़िया था लेकिन कुछ गलतियां हुई और इसी वजह से मजा किरकिरा हो गया. जॉन सीना को लेकर भी WWE से बड़ी गलती हो गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 11, 2025 13:05
Mistakes WWE Makes Raw Episode
WWE ने Raw में कर दी बड़ी गलतियां

Mistakes WWE Did Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड का आयोजन बॉस्टन में हुआ था. जॉन सीना ने अपने करियर की शुरुआत बॉस्टन से की थी और इसी जगह पर वो आखिरी बार नजर आए. दिग्गज ने शो के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना किया और उन्हें हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया. शो के दौरान कई सारे बड़े मैच देखने को मिले और WarGames की स्टोरी को आगे बढ़ाया गया. शो बढ़िया था लेकिन कुछ बड़ी गलतियां भी देखने को मिली, जिसने कहीं न कहीं दर्शकों का मजा किरकिरा कर दिया.

1. जॉन सीना को WWE Raw के मेन इवेंट में बुक नहीं करना

जॉन सीना ने Raw द्वारा कुछ हफ्तों बाद आखिर वापसी की. डॉमिनिक मिस्टीरियो ने आकर उनसे मुलाकात की और यहां से दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच बुक हो गया. जॉन सीना ने जीत दर्ज करते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. दशकों के इंतजार के बाद आखिर सीना ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने में सफल हुए. ये एक बड़ा मोमेंट था लेकिन WWE इसे और खास बना सकता है. हालांकि, उन्होंने बड़ा ब्लंडर किया और इसे मेन इवेंट में जगह नहीं दी. अगर जॉन की जीत के साथ शो खत्म होता, तो मोमेंट और खास बनता.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड निकली धोखेबाज, मौजूदा चैंपियन के ऊपर टाइटल से हमला कर बनी विलेन

---विज्ञापन---

2. गुंथर की WWE वापसी को सरप्राइज नहीं रखना

गुंथर काफी महीनों से WWE में नजर नहीं आ रहे हैं. जॉन सीना का रिटायरमेंट विरोधी पाने के लिए लास्ट टाइम इज नाओ टूर्नामेंट चल रहा है. इसमें कुछ सुपरस्टार्स की एंट्री को सरप्राइज रखा गया है. Raw के एपिसोड में जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने बताया कि जे’वॉन एवंस के खिलाफ टूर्नामेंट के मैच में विरोधी गुंथर रहने वाले हैं. उन्होंने रिंग जनरल की वापसी को सरप्राइज नहीं रखते हुए निराश किया. अगर गुंथर अचानक वापसी करते, तो ये और यादगार मोमेंट होता.

3. शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस का चैंपियनशिप हारना

शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने जब पहले बतौर टीम काम करना शुरू किया, तो फैंस को ये पसंद नहीं आ रहा था. हालांकि, दोनों ने बतौर टीम बढ़िया तालमेल दिखाया और वो SummerSlam में वुमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में सफल हुईं. फैंस उन्हें चैंपियन के रूप में देखकर खुश थे और उनसे एक लंबे रन की उम्मीद थी लेकिन Raw के एपिसोड में वो काबुकी वॉरियर्स के खिलाफ हार गईं.

ये भी पढ़ें:- WWE को चीटिंग से मिले 2 नए चैंपियन, फेमस स्टार्स को Survivor Series 2025 से पहले लगा बड़ा झटका

First published on: Nov 11, 2025 01:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.