WWE Relinquished Their Titles: WWE में मौजूदा समय में बढ़िया काम चल रहा है. कंपनी को हर जगह से वाहवाही मिल रही है. यूएस के बाहर भी अच्छा बिजनेस चल रहा है. पुराने दिग्गजों की वापसी भी हो रही है. इंजरी एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जिस वजह से कुछ टॉप स्टार्स एक्शन से बाहर चल रहे हैं. 2025 में तो बहुत रेसलर्स किसी ने किसी चोट का शिकार हुए हैं. यहां हम आपको मेन रोस्टर के तीन फेमस सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें 2025 में चैंपियनशिप छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस के लिए यह साल अभी तक बढ़िया रहा. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने रोमन रेंस को पिन किया. पॉल हेमन के साथ मिलकर उन्होंने द विज़न ग्रुप बनाया, जिसमें ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर शामिल हुए. रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी हासिल किया. समरस्लैम 2025 में उन्होंने ब्रीफकेस कैश-इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल में कोडी रोड्स के खिलाफ रॉलिंस को शोल्डर इंजरी का सामना करना पड़ा है. उनकी सर्जरी होने वाली है. 79 दिन बाद उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-WWE में 2 फेमस स्टार्स के शर्मनाक 112 दिनों के टाइटल रन का अंत, 2026 में रिटायर होने वाला दिग्गज बना चैंपियन
लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन पिछले कुछ सालों में अपना बड़ा नाम विमेंस डिवीजन में बना चुकी हैं. इस साल भी उन्होंने बढ़िया काम किया. कंपनी ने भी समय-समय पर उन्हें पुश दिया. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में उन्होंने राकेल रॉड्रिगेज के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी. सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन जून में कायरी सेन के खिलाफ मैच में उनका कंधा चोटिल हो गया. इस वजह से उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा.
Liv Morgan just injured her shoulder area and rolled out of the ring
— FADE (@FadeAwayMedia) June 17, 2025
💔💔💔💔💔💔#WWERAW pic.twitter.com/48e8gR4jve
नेओमी
रेसलिंग की दुनिया में नेओमी का भी बहुत बड़ा नाम है. इस साल उन्हें अच्छा पुश दिया गया. उन्होंने विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता. इसके बाद जुलाई में हुए Evolution इवेंट में उन्होंने इसे कैश-इन कर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. लगा था कि उनका टाइटल रन लंबा चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 35 दिन बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी के कारण उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा. जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तब वह बहुत भावुक हो गई थी.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई का बड़ा धोखा, चीटिंग से चैंपियनशिप का टिकट किया हासिल