Triple H: WWE का NXT ब्रांड भी अब काफी चमक गया है. ट्रिपल एच के अंडर में कुछ साल पहले यह ब्रांड चलता था. अब शॉन माइकल्स के पास जिम्मेदारी है. इन दोनों ने NXT टैलेंट को खूब बढ़ावा दिया. मौजूदा समय में वीकली शो और बड़े इवेंट्स में दर्शकों की भारी भीड़ लगी रहती है. सबसे बड़ी बात है कि NXT से मेन रोस्टर में गए कुछ रेसलर्स ने बहुत जल्द बड़ा नाम बना लिया है, जिसमें ब्रॉन ब्रेकर, गुंथर, ब्रॉन्सन रीड, रिया रिप्ली और स्टेफनी वकेर जैसे स्टार्स शामिल हैं. यहां हम WWE NXT के 3 फेमस स्टार्स की बात करेंगे जिनकी Triple H बहुत जल्दी मेन रोस्टर में एंट्री करा सकते हैं.
ट्रिक विलियम्स
फरवरी 2021 में ट्रिक विलियम्स ने WWE NXT में कदम रखा था. आज वह ब्रांड के टॉप स्टार बन चुके हैं. छोटे से रन में उन्होंने दो बार NXT चैंपियनशिप अपने नाम की है. इसके अलावा उन्होंने NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल भी जीता है. TNA में भी ट्रिक ने एक्शन दिखाया है. TNA वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं. विलियम्स की बहुत मेन रोस्टर में एंट्री होनी पक्की है. ट्रिपल एच किसी बड़े मौके पर विलियम्स को तोहफा दे सकते हैं. विलियम्स के पास इतनी काबिलियत है कि वो मेन रोस्टर में तगड़ा काम कर खुद को बतौर सिंगल स्टार स्थापित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-3 दिग्गज जिन्हें WWE में John Cena के रिटायरमेंट मैच का गवाह जरूर बनना चाहिए
रिकी सेंट्स
रिकी सेंट्स ने फरवरी 2025 में WWE NXT में कदम रखा था. इससे पहले पांच साल तक उन्होंने AEW में काम किया. AEW में तगड़े काम की बदौलत उन्होंने रेसलिंग वर्ल्ड में अपना दबदबा कायम किया. WWE में आने के बाद तो वह और छा गए. उन्हें तगड़ा पुश भी दिया जा रहा है. वह NXT चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं. रिकी के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. अगले साल की शुरुआत में शायद ट्रिपल एच उनकी एंट्री मेन रोस्टर में करा देंगे. रिकी मेन रोस्टर में आना डिजर्व भी करते हैं.
ओबा फेमी
ओबा फेमी के काम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. 2021 में उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. अपनी लंबी कद-काठी और मजबूत शरीर की बदौलत उन्होंने NXT में दबदबा कायम किया. फेमी अभी तक दो बार NXT चैंपियनशिप और एक बार NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीत चुके हैं. फेमी जल्द से जल्द मेन रोस्टर में आना डिजर्व करते हैं. ट्रिपल एच की नजरें जरूर उनके ऊपर होंगी. आने वाले कुछ हफ्तों में फेमी को मेन रोस्टर में लाकर सरप्राइज दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-3 मौजूदा WWE स्टार्स जो रिंग में Brock Lesnar को अकेले ध्वस्त कर सकते हैं










