हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/WWE के 3 मौजूदा चैंपियंस के लिए खड़ी हुई बड़ी मुसीबत, चोट के कारण छोड़नी पड़ सकती है चैंपियनशिप
WWE
WWE के 3 मौजूदा चैंपियंस के लिए खड़ी हुई बड़ी मुसीबत, चोट के कारण छोड़नी पड़ सकती है चैंपियनशिप
WWE में 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. नए चैंपियन फैंस को देखने को मिले हैं. कुछ चैंपियंस को इंजरी की वजह से बड़ा झटका भी लगा है. इन्हें आगे जाकर टाइटल छोड़ना पड़ सकता है. लिस्ट में दिग्गज सीएम पंक का नाम भी शामिल है.
WWE Stars injured: WWE के लिए पिछले कुछ हफ्ते काफी रोमांचक रहे हैं. बड़े मुकाबले देखने को मिले. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में तीन चैंपियनशिप मैच हुए. टाइटल चेंज भी हुए. बैकी लिंच, रिया रिप्ली और इयो स्काई नए चैंपियन बने. खैर WWE के कुछ चैंपियंस के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. उन्हें इंजरी के कारण आने वाले हफ्तों में टाइटल छोड़ना पड़ सकता है. आइए आपको इस आर्टिकल में इन 3 सुपरस्टार्स की इंजरी के बारे में बताते हैं.
डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए 2025 शानदार रहा. दो बार उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. जॉन सीना को भी उन्होंने हराया. दिसंबर 2025 में हुए AAA Guerra de Titanes इवेंट में मैच के दौरान मिस्टीरियो को इंजरी का सामना करना पड़ा था. उनके कंधे में चोट लग गई थी. बाद में Raw के एक एपिसोड में कमेंटेटर जो टेसिटोर ने ऑफिशियल तौर पर बताया कि मिस्टीरियो अनिश्चितकाल के लिए WWE से बाहर हो गए हैं. मिस्टीरियो टीवी से गायब चल रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि उन्हें टाइटल छोड़ना पड़े.
Raw का लेटेस्ट एपिसोड विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर के लिए बढ़िया नहीं रहा. उनके ऊपर राकेल रॉड्रिगेज ने हमला कर दिया. राकेल ने इस बार वकेर का बुरा हाल कर दिया. वकेर का पांव पहले से चोटिल था. राकेल ने उस पर चेयर से अटैक किया. बैकस्टेज भी वकेर की खूब कुटाई हुई. वकेर को भी इंजरी का सामना करना पड़ा है. PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वकेर को अंदरूनी चोट का सामना करना पड़ा है. हो सकता है कि वकेर को भी अपना टाइटल आगे जाकर छोड़ना पड़े.
सीएम पंक
WWE Raw के एपिसोड में सीएम पंक ने ब्रॉन ब्रेकर को खतरनाक मैच में हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया. ब्रेकर जीत के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन कंपनी ने पंक के ऊपर भरोसा जताया. मुकाबले में ब्रेकर ने काफी तगड़े मूव्स पंक के ऊपर लगाए. शो के बाद Wrestling Observer Live के ब्रायन अल्वारेज ने बताया कि पंक कनकशन का शिकार मैच के दौरान हुए हैं. एक मौके पर पंक बुरी तरह गिर गए थे. पंक की चोट गंभीर बताई जा रही है. हो सकता है कि उन्हें भी वर्ल्ड टाइटल छोड़ना पड़े.
WWE Stars injured: WWE के लिए पिछले कुछ हफ्ते काफी रोमांचक रहे हैं. बड़े मुकाबले देखने को मिले. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में तीन चैंपियनशिप मैच हुए. टाइटल चेंज भी हुए. बैकी लिंच, रिया रिप्ली और इयो स्काई नए चैंपियन बने. खैर WWE के कुछ चैंपियंस के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. उन्हें इंजरी के कारण आने वाले हफ्तों में टाइटल छोड़ना पड़ सकता है. आइए आपको इस आर्टिकल में इन 3 सुपरस्टार्स की इंजरी के बारे में बताते हैं.
डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए 2025 शानदार रहा. दो बार उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. जॉन सीना को भी उन्होंने हराया. दिसंबर 2025 में हुए AAA Guerra de Titanes इवेंट में मैच के दौरान मिस्टीरियो को इंजरी का सामना करना पड़ा था. उनके कंधे में चोट लग गई थी. बाद में Raw के एक एपिसोड में कमेंटेटर जो टेसिटोर ने ऑफिशियल तौर पर बताया कि मिस्टीरियो अनिश्चितकाल के लिए WWE से बाहर हो गए हैं. मिस्टीरियो टीवी से गायब चल रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि उन्हें टाइटल छोड़ना पड़े.
---विज्ञापन---
WWE announces Dominik Mysterio has suffered a shoulder injury and as such is out of action indefinitely. pic.twitter.com/xGIi5zhpZf
Raw का लेटेस्ट एपिसोड विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर के लिए बढ़िया नहीं रहा. उनके ऊपर राकेल रॉड्रिगेज ने हमला कर दिया. राकेल ने इस बार वकेर का बुरा हाल कर दिया. वकेर का पांव पहले से चोटिल था. राकेल ने उस पर चेयर से अटैक किया. बैकस्टेज भी वकेर की खूब कुटाई हुई. वकेर को भी इंजरी का सामना करना पड़ा है. PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वकेर को अंदरूनी चोट का सामना करना पड़ा है. हो सकता है कि वकेर को भी अपना टाइटल आगे जाकर छोड़ना पड़े.
सीएम पंक
WWE Raw के एपिसोड में सीएम पंक ने ब्रॉन ब्रेकर को खतरनाक मैच में हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया. ब्रेकर जीत के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन कंपनी ने पंक के ऊपर भरोसा जताया. मुकाबले में ब्रेकर ने काफी तगड़े मूव्स पंक के ऊपर लगाए. शो के बाद Wrestling Observer Live के ब्रायन अल्वारेज ने बताया कि पंक कनकशन का शिकार मैच के दौरान हुए हैं. एक मौके पर पंक बुरी तरह गिर गए थे. पंक की चोट गंभीर बताई जा रही है. हो सकता है कि उन्हें भी वर्ल्ड टाइटल छोड़ना पड़े.