हिंदी न्यूज़/खेल/WWE Raw प्रीव्यू (19 जनवरी, 2026): टाइटल मैचों में मचेगी तबाही, John Cena के दुश्मन को लेकर बड़ा ऐलान
WWE
WWE Raw प्रीव्यू (19 जनवरी, 2026): टाइटल मैचों में मचेगी तबाही, John Cena के दुश्मन को लेकर बड़ा ऐलान
WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार होने वाला है. कंपनी ने बड़े टाइटल मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया था. फैंस को बड़े सरप्राइज भी मिल सकते हैं. जानिए कौन से मुकाबले रेड ब्रांड में होंगे.
WWE Raw: 19 जनवरी को होने वाला WWE Raw का एपिसोड बहुत जबरदस्त होने वाला है. बेलफास्ट, आयरलैंड में होने वाले इस शो में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. कंपनी ने एपिसोड को खूब हाइप किया है. कुछ ऐलान पहले ही कर दिए थे. सबसे बड़ी बात है कि चैंपियनशिप मुकाबले भी देखने को मिलेंगे. रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए शो में होने वाले मैचों और सैगमेंट्स के बारे में जानकारी दी है.
WWE Raw में क्या-क्या होगा?
पिछले हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक के सैगमेंट में फिन बैलर ने दखलअंदाजी की. दोनों के बीच बातचीत हुई. बैलर ने पंक के खिलाफ टाइटल शॉट की मांग की. पंक ने भी कह दिया कि वो फाइटिंग चैंपियन बनना चाहते हैं. उन्होंने बैलर के खिलाफ मैच के लिए हां कह दिया. पंक और बैलर के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद है. बैकी लिंच भी एक्शन में नज़र आएंगी. वो अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ डिफेंड करेंगी. पीयर्स ने बताया कि इस हफ्ते शो की शुरुआत गुंथर करेंगे. इसके अलावा जे’वॉन एवंस का मुकाबला ग्रांडे अमेरिकानो के साथ होगा. वहीं रे मिस्टीरियो, पेंटा और ड्रेगन ली की टक्कर ब्रॉन्सन रीड, ऑस्टिन थ्योरी और लोगन पॉल से होगी.
5 जनवरी 2026 को हुए WWE Raw के एपिसोड में सीएम पंक ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ था. इसमें अन्य स्टार्स ने भी दखलअंदाजी की थी. अंत में पंक ने ब्रेकर को शानदार अंदाज में हराकर टाइटल रिटेन किया. पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ब्रेकर को एडम पीयर्स ने सस्पेंड भी कर दिया है. अब देखना होगा कि ब्रेकर को लेकर आगे क्या एक्शन लिया जाएगा.
WWE Raw: 19 जनवरी को होने वाला WWE Raw का एपिसोड बहुत जबरदस्त होने वाला है. बेलफास्ट, आयरलैंड में होने वाले इस शो में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. कंपनी ने एपिसोड को खूब हाइप किया है. कुछ ऐलान पहले ही कर दिए थे. सबसे बड़ी बात है कि चैंपियनशिप मुकाबले भी देखने को मिलेंगे. रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए शो में होने वाले मैचों और सैगमेंट्स के बारे में जानकारी दी है.
WWE Raw में क्या-क्या होगा?
पिछले हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक के सैगमेंट में फिन बैलर ने दखलअंदाजी की. दोनों के बीच बातचीत हुई. बैलर ने पंक के खिलाफ टाइटल शॉट की मांग की. पंक ने भी कह दिया कि वो फाइटिंग चैंपियन बनना चाहते हैं. उन्होंने बैलर के खिलाफ मैच के लिए हां कह दिया. पंक और बैलर के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद है. बैकी लिंच भी एक्शन में नज़र आएंगी. वो अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ डिफेंड करेंगी. पीयर्स ने बताया कि इस हफ्ते शो की शुरुआत गुंथर करेंगे. इसके अलावा जे’वॉन एवंस का मुकाबला ग्रांडे अमेरिकानो के साथ होगा. वहीं रे मिस्टीरियो, पेंटा और ड्रेगन ली की टक्कर ब्रॉन्सन रीड, ऑस्टिन थ्योरी और लोगन पॉल से होगी.
5 जनवरी 2026 को हुए WWE Raw के एपिसोड में सीएम पंक ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ था. इसमें अन्य स्टार्स ने भी दखलअंदाजी की थी. अंत में पंक ने ब्रेकर को शानदार अंदाज में हराकर टाइटल रिटेन किया. पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ब्रेकर को एडम पीयर्स ने सस्पेंड भी कर दिया है. अब देखना होगा कि ब्रेकर को लेकर आगे क्या एक्शन लिया जाएगा.