Hulk Hogan Died: WWE और रेसलिंग जगत के लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। हल्क होगन इतिहास के सबसे बड़े और सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। अब हल्क का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है और वो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। हल्क के जाने से रेसलिंग जगत में शोक की लहर छा गई है।
WWE दिग्गज हल्क होगन का निधन हो गया
हल्क होगन ने 80 और 90 के दशक के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे। उन्होंने रेसलिंग को पूरी दुनिया में फैलाने में काफी अहम किरदार निभाया। हल्क ने WWE और WCW समेत कई सारे बड़ी कंपनी में काम करके फैंस का दिल जीता। होगन पिछले कुछ साल से रेसलिंग से दूर थे और सिर्फ बड़े-बड़े शोज में अपनी अपीयरेंस देते हुए नजर आते थे।
TMZ ने हाल ही में रिपोर्ट किया कि हल्क का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। बाद में पता चला कि कार्डियक अरेस्ट के चलते वो अचानक दुनिया को अलविदा कह गए। हल्क को फ्लोरिडा में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वो बच नहीं पाए। WWE ने भी पोस्ट डालकर हल्क होगन के निधन पर चुप्पी तोड़ी और उनके परिवार, दोस्तों एवं फैंस के प्रति संवेदना व्यक्त की।
WWE is saddened to learn WWE Hall of Famer Hulk Hogan has passed away.
---विज्ञापन---One of pop culture’s most recognizable figures, Hogan helped WWE achieve global recognition in the 1980s.
WWE extends its condolences to Hogan’s family, friends, and fans.
— WWE (@WWE) July 24, 2025
WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने हल्क होगन को दी श्रद्धांजलि
रिक फ्लेयर ने सोशल मीडिया पर आकर हल्क होगन के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने हल्क को अपना करीबी दोस्त बताते हुए कहा कि हमेशा ही दिग्गज उनके साथ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा,
‘मैं अपने करीबी दोस्त हल्क होगन के निधन के बारे में जानकर एकदम हैरान हूं। जब से हमने रेसलिंग बिजनेस में शुरुआत की है, तब से हल्क मेरे साथ थे। वो एक शानदार सुपरस्टार, दोस्त और पिता थे। मेरे लिए हमारी दोस्ती सबकुछ थी। वो हमेशा मेरे लिए उपलब्ध रहते थे। तब भी, जब मैं उनसे मदद नहीं भी मांगता था। जब मैं अस्पताल में था और मेरे जीवित रहने के 2% चांस थे, तब भी वो मुझसे मिलने वाले पहले कुछ लोगों में से थे। उन्होंने मेरे बिस्तर के किनारे बैठकर प्रार्थना की थी। जब रीड की हालत ठीक नहीं थी, तब उन्होंने मुझे पैसे भी उधार दिए थे। हल्कस्टर, कोई भी आपसे तुलना नहीं कर सकता। मेरे दोस्त, आपकी आत्मा को शांति मिले।”
I Am Absolutely Shocked To Hear About The Passing Of My Close Friend @HulkHogan! Hulk Has Been By My Side Since We Started In The Wrestling Business. An Incredible Athlete, Talent, Friend, And Father! Our Friendship Has Meant The World To Me. He Was Always There For Me Even When… pic.twitter.com/rOWLakMjr4
— Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) July 24, 2025
ये भी पढ़ें:- पहले बनाया विलन और अब देंगे धोखा, WWE SummerSlam में यह शख्स John Cena का करेगा बेड़ागर्क