---विज्ञापन---

खेल

WWE दिग्गज Hulk Hogan ने 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, रेसलिंग जगत में शोक की लहर

WWE दिग्गज हल्क होगन का रेसलिंग जगत की सफलता में बड़ा किरदार है। 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। वो अचानक दुनिया को अलविदा कह चुके हैं और कई फैंस के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 24, 2025 22:04
WWE, Hulk Hogan
हल्क होगन का हुआ निधन

Hulk Hogan Died: WWE और रेसलिंग जगत के लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। हल्क होगन इतिहास के सबसे बड़े और सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। अब हल्क का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है और वो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। हल्क के जाने से रेसलिंग जगत में शोक की लहर छा गई है।

WWE दिग्गज हल्क होगन का निधन हो गया 

हल्क होगन ने 80 और 90 के दशक के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे। उन्होंने रेसलिंग को पूरी दुनिया में फैलाने में काफी अहम किरदार निभाया। हल्क ने WWE और WCW समेत कई सारे बड़ी कंपनी में काम करके फैंस का दिल जीता। होगन पिछले कुछ साल से रेसलिंग से दूर थे और सिर्फ बड़े-बड़े शोज में अपनी अपीयरेंस देते हुए नजर आते थे।

---विज्ञापन---

TMZ ने हाल ही में रिपोर्ट किया कि हल्क का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। बाद में पता चला कि कार्डियक अरेस्ट के चलते वो अचानक दुनिया को अलविदा कह गए। हल्क को फ्लोरिडा में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वो बच नहीं पाए। WWE ने भी पोस्ट डालकर हल्क होगन के निधन पर चुप्पी तोड़ी और उनके परिवार, दोस्तों एवं फैंस के प्रति संवेदना व्यक्त की।

WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने हल्क होगन को दी श्रद्धांजलि

रिक फ्लेयर ने सोशल मीडिया पर आकर हल्क होगन के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने हल्क को अपना करीबी दोस्त बताते हुए कहा कि हमेशा ही दिग्गज उनके साथ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

‘मैं अपने करीबी दोस्त हल्क होगन के निधन के बारे में जानकर एकदम हैरान हूं। जब से हमने रेसलिंग बिजनेस में शुरुआत की है, तब से हल्क मेरे साथ थे। वो एक शानदार सुपरस्टार, दोस्त और पिता थे। मेरे लिए हमारी दोस्ती सबकुछ थी। वो हमेशा मेरे लिए उपलब्ध रहते थे। तब भी, जब मैं उनसे मदद नहीं भी मांगता था। जब मैं अस्पताल में था और मेरे जीवित रहने के 2% चांस थे, तब भी वो मुझसे मिलने वाले पहले कुछ लोगों में से थे। उन्होंने मेरे बिस्तर के किनारे बैठकर प्रार्थना की थी। जब रीड की हालत ठीक नहीं थी, तब उन्होंने मुझे पैसे भी उधार दिए थे। हल्कस्टर, कोई भी आपसे तुलना नहीं कर सकता। मेरे दोस्त, आपकी आत्मा को शांति मिले।”


ये भी पढ़ें:- पहले बनाया विलन और अब देंगे धोखा, WWE SummerSlam में यह शख्स John Cena का करेगा बेड़ागर्क

First published on: Jul 24, 2025 09:43 PM

संबंधित खबरें