WTC Final 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर एक नया इतिहास रच दिया है। मात्र 11 दिनों पहले आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने भी टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया था। सिर्फ इन 2 टीमों ने ही नहीं बल्कि साल 2025 में कुल 8 टीमों ने अपना लंबा इंतजार खत्म किया है। इन 8 टीमों में अलग-अलग खेलों की टीम शामिल है।
टेम्बा बावुमा और रजत पाटीदार ने रचा इतिहास
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से ही टूर्नामेंट जीतने का प्लान बना रही थी। आखिरकार 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इससे पहले बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की टीम ने 13 सालों का इंतजार खत्म करके ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा फुटबॉल की भी कई टीमों का इंतजार खत्म हुआ। जिसमें पेरिस सेंट जर्मेन का नाम भी शामिल है। जिन्होंने पहली बार चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीती थी। अब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी 27 सालों के बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। इन सभी टीमों को चोकर्स का भी टैग दिया गया था। जिसे अब उन्होंने खत्म कर दिया है। साल 2025 नए विजेताओं के नाम ही अब तक रहा है।
🚨 2025 IS THE YEAR OF NEW CHAMPIONS 🚨
– Hobart Hurricanes won BBL after 13 Years.
– Tottenham Hotspurs won Europa Cup after 17 Years.
– Bologna FC won Coppa Italia after 51 Years.
– Newcastle won Carabao Cup after 70 years.
Crystal palace won FA Cup after 119 Years.
Paris… pic.twitter.com/FgoEaKk6mq---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) June 14, 2025
यहां पर देखें साल 2025 में चैंपियन बनी नई टीमों की पूरी लिस्ट
होबार्ट हरिकेंस ने 13 साल बाद बीबीएल जीता।
टोटेनहम हॉटस्पर ने 17 साल बाद यूरोपा कप जीता।
बोलोग्ना एफसी ने 51 साल बाद कोपा इटालिया जीता।
न्यूकैसल ने 70 साल बाद कैराबाओ कप जीता।
क्रिस्टल पैलेस ने 119 साल बाद एफए कप जीता।
पेरिस सेंट जर्मेन ने इतिहास में पहली बार चैंपियंस लीग जीती।
आरसीबी ने 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती।
दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: चैंपियन टेम्बा बावुमा ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय