WTC Final 2025: एक समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को उनके खतरनाक स्लेजिंग के लिए भी जाना जाता था। पिछले कुछ सालों में ऐसा मैदान पर कम होता देखा गया है। हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का वो पुराना रूप दिखा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने चैंपियन बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा कर दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियन टीम की भी पोल खुल गई है।
हाल के समय में बदला है ऑस्ट्रेलिया टीम का अंदाज
खतरनाक स्लेजिंग के लिए पहचाने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले कुछ समय से मैदान पर शांत रहती है। हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऐसा देखने को नहीं मिला। ट्रॉफी जीतने के बाद इस बारे में बात करते हुए कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना थोड़ा अलग है। वे मैदान पर उतने मुखर नहीं होते हैं। वे अभी भी अपनी शारीरिक भाषा और कौशल के माध्यम से आक्रामक हैं, लेकिन मैदान पर बहुत ज्यादा बात नहीं होती है। हालांकि फाइनल में इससे कुछ अलग देखने को मिला।’
THIS IS ICONIC 👑
– Marco Jansen & Captain Temba Bavuma with WTC Trophy. pic.twitter.com/mAkhQ7gZ7Q
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2025
हार देख स्लेजिंग पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए सिर्फ 69 रनों की ही जरूरत थी. वहीं उनके 8 विकेट बचे हुए थे. ऐसे में हार को करीब से देखकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का अंदाज बदल गया. जिसके बारे में कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, ‘जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ‘चोक’ शब्द का इस्तेमाल करते सुना। आज सुबह ही हम पर चोकर्स का ठप्पा लग गया। एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने यह बात कही कि हम अभी भी आउट हो सकते हैं। मैंने यह बात सुनी। हमें फाइनल में पहुंचे हुए कई साल हो गए हैं, हम इतिहास में दर्ज हो गए हैं। अब हम ऐसी चीज का हिस्सा हैं जो पहले कभी नहीं हुई।’
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड पहुंचा भारतीय दिग्गज, गौतम गंभीर की लेगा जगह? सामने आया बड़ा अपडेट