WPL 2024 Final RCB vs DC: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है। डब्ल्यूपीएल के इतिहास में स्मृति मंधाना की आरसीबी पहली बार फाइनल में पहुंची है। ऐसे में फैंस को आरसीबी से काफी उम्मीद है कि पहली बार ये टीम इस खिताब को अपने नाम करे। क्योंकि आईपीएल इतिहास में भी आज तक आरसीबी की टीम खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई है ऐसे में फैंस को डब्ल्यूपीएल में आरसीबी से उम्मीद है। हालांकि आरसीबी के लिए ये उतना आसान भी नहीं होने वाला है।
फाइनल में आरसीबी के सामने मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। पिछली बार दिल्ली को मुंबई इंडियंस के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते टीम डब्ल्यूपीएल को जीत नहीं पाई थी। वहीं इस बार दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में आरसीबी को हराकर पहली बार खिताब को अपने नाम करना चाहेगी।
The Captains are 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬 for the summit clash 🏆
ARE. YOU❓ #TATAWPL | #DCvRCB | #Final | @DelhiCapitals | @RCBTweets | @mandhana_smriti pic.twitter.com/Na4UY55Sy4
---विज्ञापन---— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 16, 2024
एलिस पैरी और मेग लैनिंग में होगी टक्कर
वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से एलिस पैरी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है तो वहीं दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने भी अपनी कमाल की बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। अपनी-अपनी टीमों को फाइनल तक पहुंचाने में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है। इस सीजन में अभी तक एलिस पैरी 312 रन बना चुकी है तो वहीं गेंदबाजी में भी एलिस कमाल का प्रदर्शन कर रही है।
The Sintex Six of the Match between Mumbai Indians & Royal Challengers Bangalore goes to Ellyse Perry#TATAWPL | @Sintex_BAPL_Ltd | #SintexSixoftheMatch | #SintexTanks | #MIvRCB pic.twitter.com/913CwU6gQT
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2024
मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिस पैरी ने एक मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे। अब फाइनल मुकाबले में भी आरसीबी को एलिस पैरी से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Meg Lanning :”In sports there’s Nothing more satisfying than hearing a big crowd go silent” pic.twitter.com/f3tIm7UVex
— Abxd (@ABXD_DC) March 16, 2024
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग इस सीजन 500 से ज्यादा रन बना चुकी है। हर मैच में लैनिंग ने दिल्ली के लिए अहम पारी खेली है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में अब फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में दिल्ली को अपनी कप्तान से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: Sarfaraz Khan को किसकी कॉल का है इंतजार? शानदार डेब्यू के बाद भी नाखुश खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: एक्सीडेंट के बाद आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हुआ खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस को लगा एक और झटका
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 से पहले श्रीलंका को मिला नया कोच, दिग्गज को मिली जिम्मेदारी