WPL 2024, DC Beat GG 20th Match: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन हर बार की तरह ही एक बार फिर गुजरात के बल्लेबाजों ने उनके फैंस को निराश किया और 20 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना सकी।
127 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। गुजरात जायंट्स के लिए डब्ल्यूपीएल 2024 की शुरुआत और अंत हार के साथ हुआ है। यह टीम 8 में सिर्फ 2 मैच जीतने में कामयाब हुई। जबकि 6 में गुजरात को हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 8 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ग्रुप स्टेज खत्म किया है। इसके साथ डब्ल्यूपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंच गई है। वहीं 15 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। जो टीम यह मुकाबला जीतेगी वह फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंगी।
Jemi finishes things off in style 😎👏#DCvGG
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 13, 2024
---विज्ञापन---
गुजरात की बल्लेबाजी हुई फेल
कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि वह पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहते हैं, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने इसका बिल्कुल उलट किया। टीम की कप्तान बेथ मूनी डब्ल्यूपीएल 2024 के आखिरी मुकाबले में खाता तक नहीं खोल पाई और पारी के पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद 3 ओवर की तीसरी बॉल पर दयालन हेमलता 4 रन बनाकर आउट हो गई। शुरुआती दो जल्दी विकेट गिरने के बाद गुजरात के फैंस को लौरा वोल्वार्ड्ट से बड़ी पारी की उम्मीद थीं, लेकिन उन्होंने भी फैंस को निराश किया और 7 रन बनाकर आउट हो गई।
TK strikes again! She just refuses to stop fighting. 🧡#TATAWPL #Adani #BringItOn #GujaratGiants #DCvGG
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) March 13, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस ने किया गलत! MI के पूर्व साथी ने इशारों-इशारों में साधा निशाना
इस समय तक गुजरात जायंट्स का स्कोर 16 रन पर 3 विकेट हो चुका था। पॉवर प्ले में गुजरात के बल्लेबाज सिर्फ 23 रन ही बनाने में सफल हो पाए। गुजरात के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर एक-एक करके अपना विकेट गंवाते जा रहे थे। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन भारती फुलमाली ने बनाए थे। भारती ने 36 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। वहीं कैथरीन ब्राइस ने भी भारती का बखूबी साथ दिया। कैथरीन ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए। जिसके दमपर गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 के स्कोर तक पहुंचने में सफल हो पाया था। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मैरिजेन कप्प, शिखा पांडे और मीनू मणि ने 2-2 विकेट हासिल किए थे। वहीं जेस जोनासेन को एक सफलता हाथ लगी।
Laura 🫸
Beth 🫴
Meg Lanning ☝️The first success for the innings.#GujaratGiants #BringItOn #Adani #TATAWPL #DCvGG pic.twitter.com/CtSLlzLkZu
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) March 13, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: पैट कमिंस ने आईपीएल में उमरान मलिक के साथ किया धोखा! क्या Playing 11 से होंगे बाहर?
शैफाली ने खेली खास पारी
दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में सिर्फ 127 रन का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने शैफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर — विकेट से जीत लिया। बल्लेबाजों के फेल होने के बाद गुजरात के गेंदबाजों ने भी काफी निराश किया। 126 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। दिल्ली के 31 रन के स्कोर पर कप्तान मेग लैनिंग 18 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गई।
It was one-way traffic tonight 🤜🤛#YehHaiNayiDilli #DCvGG #TATAWPL pic.twitter.com/e0Kr0xY1Jr
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 13, 2024
वहीं इसी स्कोर पर ऐलिस कैप्सी भी बिना खाता खोले तनुजा कंवर की गेंद पर बड़ा शॉट्स खेलने के प्रयास में मन्नत कश्यप को कैच थमा बैठी, लेकिन खराब फॉर्मं से जूझ रही सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने गुजरात के खिलाफ शानदार पारी खेली। वर्मा ने 37 गेंदों पर 71 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनकी 71 रन की पारी में 7 चौके और 5 शानदार सिक्स शामिल थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की इनफॉर्म बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया और 38 रन बनाए। जिसके दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला 13.1 ओवर में 7 विकेट से आसानी से जीत लिया।