---विज्ञापन---

खेल

गर्मी से चकराया सिर, स्ट्रेचर पर जाना पड़ा बाहर, मैदान पर लौटकर खेली शतकीय पारी, फिर भी…

World Cup Qualifiers Hayley Matthews Stretchered Off Then Returns To Smash Century

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 9, 2025 21:05

ICC Women’s Cricket World Cup Qualifier 2025: वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर स्थित एलसीसीए (LCCA) ग्राउंड में खेला गया। यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच था, जो भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए अंतिम दो टीमों को चुनने के मकसद से आयोजित किया गया है।

मैच में वेस्टइंडीज़ की कप्तान हेले मैथ्यूज ने अद्भुत साहस दिखाया। मैच के दौरान जांघ में खिंचाव के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा, लेकिन टीम की स्थिति बिगड़ती देख, वह दर्द सहते हुए वापस मैदान पर उतरीं और शानदार शतक (113 गेंदों में 114 रन) बनाया। इसके बावजूद, वेस्टइंडीज़ यह मैच जीतने में असफल रही। इस मैच का नतीजा सबको चौंका गया क्योंकि स्कॉटलैंड की टीम की वनडे रैंकिंग 12वीं (रेटिंग 34) है, जबकि वेस्टइंडीज की रैंकिंग 6वीं (रेटिंग 85) है। इसके बावजूद स्कॉटलैंड ने यह मैच जीतकर बड़ा उलटफेर कर दिया।

---विज्ञापन---

ऐसी रही स्कॉटलैंड की पारी

स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 244 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी रही, जहां ओपनर ड्रमंड ने 32 गेंदों पर 21 रन और काटर ने 48 गेंदों पर 25 रन बनाए। इसके बाद सारा ब्रायस ने शानदार 55 रन बनाए, जबकि मेगन मैककॉल ने 45 रनों की अहम पारी खेली। अंतिम ओवरों में कैथरीन फ्रेजर ने 27 गेंदों पर 25 और चटर्जी ने 10 गेंदों पर तेज़ 15 रन बनाकर स्कॉटलैंड का स्कोर 244 तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान हेली मैथ्यूज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए और स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी पर काफी दबाव बनाया।

ऐसी रही वेस्टइंडीज की पारी

245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत ठीक रही, लेकिन कप्तान हेले मैथ्यूज के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा। मैच के दौरान हेले को जांघ में खिंचाव आ गया, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। हालत इतनी खराब थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। उस वक्त वह 95 रन पर नाबाद थीं।

---विज्ञापन---

 

जैडा जेम्स ने 89 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि चिनेल हेनरी ने 12 और शबिका गजनबी ने सिर्फ 2 रन बनाए। हेले के बाहर जाने के बाद वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी एकदम लड़खड़ा गई। चेरी-एन फ्रेजर बिना खाता खोले आउट हो गईं और टीम दबाव में आ गई।

ऐसे मुश्किल समय में हेली मैथ्यूज एक बार फिर मैदान पर लौटीं और शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 113 गेंदों में 114 रन बनाए, लेकिन आखिरी तक लड़ने के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। स्कॉटलैंड ने इस मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 09, 2025 09:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें