TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

WPL 2026: ऑक्शन के बाद बदल गया सभी टीमों का स्क्वाड, यहां देखें पूरी डिटेल्स

WPL 2026: दिल्ली में आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जहां पर खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी. कई खिलाड़ी मालामाल हुए तो कई खिलाड़ियों को खाली हाथ रहना पड़ा. ऑक्शन के बाद सभी टीमों का स्क्वाड बदल गया है. यहां आप सभी 5 टीमों का स्क्वाड देख सकते हैं.

WPL 2026 All 5 Team Squad: 27 नवंबर को महिला प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें सभी 5 टीमों ने खिलाड़ियों पर बोली लगाई. आगामी वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए सभी टीमों ने अपना दल बना लिया है. ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा पैसे मिले, जबकि कई खिलाड़ी नजरअंदाज भी हुए. ऑक्शन के बाद सभी 5 टीमों का स्क्वाड आप यहां देख सकते हैं.

दीप्ति शर्मा पर लगी सबसे बड़ी बोली

दीप्ति शर्मा को महिला प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसों में खरीदा गया. उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्स ने आरटीम कार्ड का उपयोग कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI आई सामने! इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

---विज्ञापन---

टीमनीलामी के बाद पर्सदस्ते का आकारविदेशी खिलाड़ी
जीजी15 लाख186
यूपीडब्ल्यू15 लाख186
आरसीबी0166
एमआई0166
डीसी0166

डब्ल्यूपीएल 2026 नीलामी के बाद टीमें:

मुंबई इंडियंस

  • नेट साइवर-ब्रंट (R 3.5 Cr)
  • हरमनप्रीत कौर (R 2.5 करोड़)
  • हेले मैथ्यूज (R 1.75 करोड़)
  • अमनजोत कौर (R 1 करोड़)
  • जी कुमारी (50 लाख रुपये)
  • अमेलिया केर (3 करोड़)
  • शबनिम इस्माइल (60 लाख)
  • संस्कृति गुप्ता (20 लाख)
  • सजनीस सजना (75 लाख)
  • रोहिला फिजोडेस (10 लाख)
  • निकोल कैरी (30 लाख)
  • पूनम खेपनगर (10 लाख)
  • त्रिवेणी वसिष्ठ (20 लाख)
  • नल्ला रेड्डी (10 लाख)
  • सेकदा इशाफ (30 लाख)
  • मिल्ली इर्लिंगवर्थ (10 लाख)

दिल्ली कैपिटल्स

  • जेमिमा रोड्रिग्स (R 2.2 Cr)
  • शेफाली वर्मा (R 2.2 करोड़)
  • एमलेब सार्सेज़ (R 2.2 Cr)
  • मेगरेजन कप्प (R 2.2 Cr)
  • निकी प्रसाद (50 लाख रुपये)
  • लोरें वेल्डविट (1.1 करोड़)
  • चिनेल हेनरी (1.3 करोड़)
  • श्री चर्णनी (1.3 करोड़)
  • सेह राणा (50 लाख)
  • लिलीली कोल (30 लाख)
  • दीया यादव (10 लाख)
  • तानिया भाटिया (30 लाख)
  • ममता मदिवला (10 लाख)
  • नंदनी शर्मा (20 लाख)
  • तुसी हेलमेट्स (10 लाख)
  • मिडू मणि (40 लाख)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

  • स्मृति मंधाना (R 3.5 करोड़)
  • ऋषा घोष (R 2.75 करोड़)
  • एलिस पैरी (R 2 Cr)
  • श्रेयंका पाटिल (60 लाख रुपये)
  • जॉर्जिया बोल्ट (60 लाख)
  • नादिन डी क्लर्क (65 लाख)
  • राधा यादव (65 लाख)
  • लॉरेन बेल (90 लाख)
  • लिसा स्मिथ (30 लाख)
  • प्रिया रावत (RTM 20 लाख)
  • अर्शिया रेड्डी (75 लाख)
  • पूजा वक्सर (85 लाख)
  • प्रेय हेंसिस (75 लाख)
  • गौमनी नाइक (30 लाख)
  • प्रयाशी कुमार (10 लाख)
  • डी हेमलता (30 लाख)

गुजरात जायंट्स

  • एश्ले गार्डनर (R 3.5 करोड़)
  • बेथ मूनी (R 2.5 करोड़)
  • सोफी डिवाइन (2 करोड़)
  • रेणुका सिंह (60 लाख)
  • भारती फुलमाली (RTM 70 लाख)
  • तितास साधु (30 लाख)
  • काशवी गौतम (RTM 65 लाख)
  • कनिका आहुजा (30 लाख)
  • तञ्जू कंवर (45 लाख)
  • जॉर्जिया वेयरहैम (1 करोड़)
  • अनुका शर्मा (45 लाख)
  • हेमी कुभामी (10 लाख)
  • किआ गार्थ (50 लाख)
  • यस्तिका भाटिया (50 लाख)
  • शिवानी सिंह (10 लाख)
  • डैनी वायट-हॉज (50 लाख)
  • राधेबरी गायाकवाड़ (40 लाख)
  • आयुषी सोनी (30 लाख)

यूपी वॉरियर्स

  • श्रेता सहरावत (50 लाख रुपये)
  • दीप्ती शर्मा (RTM 3.2 करोड़)
  • सोफी एक्लेस्टोन (RTM 85 लाख)
  • मेग लेनिंग (1.9 करोड़)
  • फेबि फ्लेफिन्स (1.2 करोड़)
  • किरण नवगीर (RTM 60 लाख)
  • हरलीन देओल (50 लाख)
  • क्रांति गौड (RTM 50 लाख)
  • आशा शोभना (1.1 करोड़)
  • डिंडुरा डॉटिन (80 लाख)
  • शिखा पांडे (2.4 करोड़)
  • शिवा गिरि (10 लाख)
  • सिमरन शेख (10 लाख)
  • तारा नौरीन (10 लाख)
  • क्लो ट्रायोन (30 लाख)
  • सुमन मीणा (10 लाख)
  • जी निशा (10 लाख)
  • प्रतीका रावल (50 लाख)


Topics:

WPL

---विज्ञापन---