WPL 2025: WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल दिल्ली कैपिटल्स और मुम्बई इंडियंस के बीच शनिवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने 8 रन से जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने WPL 2025 का खिताब जीत लिया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। दिल्ली लगातार तीसरी बार WPL का फाइनल मुकाबला हार गई है।
दिल्ली के बल्लेबाज हुए फेल
150 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान मेग लैनिंग सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके आउट होने के बाद शेफाली भी 4 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जेस जोनासेन भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी और सिर्फ 13 रन बनाकर ही आउट हो हैं। उनके आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभाला, लेकिन वो भी 30 रन के स्कोर पर ही आउट हो गईं। दिल्ली की टीम ने एक समय 66 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट खो दिए थे।
Emotions! 😊🥺
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/2dFmlnwxVj #TATAWPL | #DCvMI | #Final pic.twitter.com/4XRPVeQQzZ
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
उनके आउट होने के बाद मैरिज़ान कप्प ने 25 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद दिल्ली की उम्मीद टूट है और वो इस मैच को हार गई।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ठोका अर्धशतक
कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) के अर्धशतक के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 149 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की ओर से हरमनप्रीत ने 44 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाए, जबकि नैट साइवर ब्रंट ने 30 रन का योगदान दिया।
Innings Break!
A good comeback with the bat by Mumbai Indians 👏
Delhi Capitals need 1⃣5⃣0⃣ runs to clinch the title 🏆
Which way is it going, folks? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/2dFmlnwxVj #TATAWPL | #DCvMI | #Final pic.twitter.com/gDOdiXNGSC
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज मारिजाने काप ने मुंबई इंडियंस की दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा जेस जोनासेन और श्री चरानी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि एनाबेल सदरलैंड को एक सफलता मिली।