---विज्ञापन---

खेल

IND W vs PAK W: मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ ड्रामा, पाकिस्तानी रिपोर्टर की हुई बोलती बंद

Women's ODI World Cup 2025 IND W vs PAK W: वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी कोच अभिषेक साल्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान थोड़ा ड्रामा देखने को मिला.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 5, 2025 13:16
IND W vs PAK W
IND W vs PAK W

Women’s ODI World Cup 2025 IND W vs PAK W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज यानी 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में महामुकाबला होने जा रहा है. एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के बीच तनाव देखने को मिला, टीम इंडिया ने किसी भी मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया था. जिसके बाद से बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि क्या महिला क्रिकेट में भी ये हैंडशेक कंट्रोवर्सी देखने को मिलेगी. वहीं मैच से पहले महिला टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी कोच अविष्कार साल्वी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए. इस दौरान पाकिस्तानी रिपोर्ट ने एक ऐसा सवाल किया, जिसके चलते टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने रिपोर्टर को चुप करा दिया.

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ ड्रामा

अक्सर मैच से पहले टीम के कप्तान को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देखा जाता है, लेकिन भारत-पाक मैच से पहले महिला टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच अविष्कार साल्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पाकिस्तानी रिपोर्टर ने पूछा कि हमने देखा है कि पाकिस्तान और भारत, दोनों की महिला टीमों के बीच अच्छा तालमेल है, कम से कम इस विश्व कप से पहले तो। तो क्या आपको लगता है कि एशिया कप की कड़वाहट महिला टीमों पर भी हावी हो सकती है?”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘हम किसी भी टीम को’, 11 मैच हारने के बाद भी जीत का सपना देख रहीं पाकिस्तानी कैप्टन, IND vs PAK मैच से पहले दिया ये बड़ा बयान

इससे पहले गेंदबाजी कोच पाकिस्तानी रिपोर्टर के इस सावल का जवाब दे पाते, टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने रिपोर्टर को ऐसे सवाल करने से रोक दिया. मीडिया मैनेजर ने बोला हमने कहा था कि हम पहला प्रश्न नहीं लेंगे, इसलिए चलिए अगले प्रश्न पर चलते हैं.

वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड

वनडे क्रिकेट में हमेशा से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दबदबा रहा है. साल 2005 में दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था. तब से भारत और पाकिस्तान के बीच 11 वनडे मैच खेले जा चुके हैं और सभी मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. आज तक पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम एक भी मैच टीम इंडिया के खिलाफ नहीं जीत पाई.

ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W Head To Head: पाकिस्तान पर लगा है 11-0 का ‘कलंक’, वनडे में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

First published on: Oct 05, 2025 01:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.