Women’s ODI World Cup 2025 IND W vs PAK W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज यानी 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में महामुकाबला होने जा रहा है. एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के बीच तनाव देखने को मिला, टीम इंडिया ने किसी भी मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया था. जिसके बाद से बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि क्या महिला क्रिकेट में भी ये हैंडशेक कंट्रोवर्सी देखने को मिलेगी. वहीं मैच से पहले महिला टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी कोच अविष्कार साल्वी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए. इस दौरान पाकिस्तानी रिपोर्ट ने एक ऐसा सवाल किया, जिसके चलते टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने रिपोर्टर को चुप करा दिया.
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ ड्रामा
अक्सर मैच से पहले टीम के कप्तान को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देखा जाता है, लेकिन भारत-पाक मैच से पहले महिला टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच अविष्कार साल्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पाकिस्तानी रिपोर्टर ने पूछा कि हमने देखा है कि पाकिस्तान और भारत, दोनों की महिला टीमों के बीच अच्छा तालमेल है, कम से कम इस विश्व कप से पहले तो। तो क्या आपको लगता है कि एशिया कप की कड़वाहट महिला टीमों पर भी हावी हो सकती है?”
𝘼𝙠𝙝𝙖 𝙘𝙧𝙞𝙘𝙠𝙚𝙩 𝙬𝙤𝙧𝙡𝙙 𝙚𝙠 𝙩𝙖𝙧𝙖𝙛, 𝙖𝙪𝙧 𝙄𝙉𝘿 𝙫 𝙋𝘼𝙆 𝙧𝙞𝙫𝙖𝙡𝙧𝙮 𝙚𝙠 𝙩𝙖𝙧𝙖𝙛 💥
Will the #WomenInBlue extend their unbeaten streak against Pakistan?🔥
𝗚𝗥𝗘𝗔𝗧𝗘𝗦𝗧 𝗥𝗜𝗩𝗔𝗟𝗥𝗬 in #CWC25 👉 #INDvPAK | SUN, 5th OCT, 2 PM on Star Sports network… pic.twitter.com/fAN84YZKaX---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 5, 2025
इससे पहले गेंदबाजी कोच पाकिस्तानी रिपोर्टर के इस सावल का जवाब दे पाते, टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने रिपोर्टर को ऐसे सवाल करने से रोक दिया. मीडिया मैनेजर ने बोला हमने कहा था कि हम पहला प्रश्न नहीं लेंगे, इसलिए चलिए अगले प्रश्न पर चलते हैं.
वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट में हमेशा से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दबदबा रहा है. साल 2005 में दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था. तब से भारत और पाकिस्तान के बीच 11 वनडे मैच खेले जा चुके हैं और सभी मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. आज तक पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम एक भी मैच टीम इंडिया के खिलाफ नहीं जीत पाई.
ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W Head To Head: पाकिस्तान पर लगा है 11-0 का ‘कलंक’, वनडे में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड