(रिपोर्ट-अमिताभ ओझा)
Women’s Asian Champions Trophy 2024: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने बृहस्पतिवार को थाईलैंड को एकतरफा मुकाबले में 13-0 से हरा दिया है। यह टीम इंडिया की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत के लिए युवा स्ट्राइकर दीपिका ने शानदार प्रदर्शन किय। उन्होंने 5 गोल किए।
एकतरफा रहा मुकाबला
ये मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। भारतीय महिला हॉकी टीम ने लगातार थाईलैंड को डिफेंस को भेदा। दूसरी तरफ थाईलैंड की टीम एक बार भी भारतीय गोल की तरफ शॉट नहीं लगा सकी। भारत के लिए दीपिका (तीसरे, 19वें, 43वें, 45वें और 45वें मिनट) के पांच गोल किए। उनके अलावा प्रीति दुबे (नौवें और 40वें मिनट), लालरेमसियामी (12वें और 56वें मिनट) और मनीषा चौहान (55वें और 58वें मिनट) ने दो-दो गोल किए। वहीं, ब्युटी डुंग डुंग (30वें मिनट) और नवनीत कौर (53वें मिनट) ने एक-एक गोल किए।
💥 A dominant performance by Bharat Ki Sherniyan 💥
Team India delivers a statement win with a sensational 13-0 victory over Thailand at the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024.
Watch the highlights as our fierce warriors put on an unforgettable show, thrilling… pic.twitter.com/4hN53SzKAG
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 14, 2024
चीन से होगा मुकाबला
इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को 4-0 से हराया था। जबकि करीबी मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से शिकस्त दी थी। भारत का अगला मैच शनिवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन से होना है। टीम इंडिया इस समय 9 पॉइंट के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, बेहतर गोल अंतर के कारण चीन भी इतने ही अंक के साथ पहले स्थान है। राउंड रोबिन चरण के बाद छह टीम में से टॉप 4 टीमें ही सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी।
Full-Time!!! 🇮🇳
What a sensational performance by Team India! 🔥
India storms past Thailand with a colossal 13-0 victory at the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024! 💥The goals kept coming as our players put on an absolute masterclass, showcasing skill,… pic.twitter.com/UxU9EnXLDg
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 14, 2024
इस मैच में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 प्रयास में पांच गोल दागे। दिन के अन्य मुकाबलों में मलेशिया ने कोरिया को 2-1 से हराया है। वहीं जबकि चीन ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए जापान को 2-1 से हरा दिया है।