---विज्ञापन---

Wimbledon 2024: नोवाक जोकोविच पर फिर भारी पड़े कार्लोस अलकराज, लगातार दूसरी बार विंबलडन के फाइनल में दी मात

Wimbledon 2024 final:विंबलडन में रविवार को पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में स्पेन के 21 वर्षीय कार्लोस अलकराज का सामना नोवाक जोकोविक से हुआ। इस मैच में कार्लोस अलकराज ने जीत हासिल करते हुए लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 14, 2024 22:23
Share :

Wimbledon 2024 final: स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अलकराज ने लगातार दूसरी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने विंबलडन के फाइनल में 7 बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच को सीधे सेट में 6-2, 6-2, 7-6 (7-4) में हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है।

पिछले भी फाइनल में अलकराज ने जोकोविच को दी थी मात

---विज्ञापन---

पिछले साल विंबलडन के फाइनल में भी उन्होंने जोकोविच को ही हराया था और उन्हें आठवीं बार ये खिताब जीतने से रोक दिया है। ये उनका इस साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम हैं। इससे पहले उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

चोट के बाद नोवाक जोकोविच ने की थी वापसी

---विज्ञापन---

इस टूर्नामेंट में वापसी करके जीत हासिल करना ही नोवाक जोकोविच के लिए बड़ी बात थी। 3 जून को फ्रेंच ओपन के दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया था। इस चोट की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। उन्हें इसकी सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इस सर्जरी के बाद वो रिकॉर्ड 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने के करीब आ गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

नहीं था जोकोविच के पास कोई जवाब

इस मैच में स्पेनिश खिलाड़ी के आगे जोकोविच की एक नहीं चली। मैच की तस्वीर शुरू से ही साफ हो गई थी। कार्लोस अलकराज के आगे जोकोविच टिक ही नहीं पा रहे थे। उन्होंने पहले ही सेट में जोकोविच की सर्विस ब्रेक की। पहले ही गेम में 7 बार ड्यूस हुआ, जबकि 5 बार ब्रेक पॉइंट की स्थिति बनी। उन्होंने लगातार दो सेट में जोकोविच पीछे छोड़ दिया। जोकोविच के पास तीसरा सेट जीतकर मैच को चौथे सेट में ले जाने का मौका था, लेकिन वो इसमें भी सफल नहीं हुए।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 14, 2024 10:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें