Virat Kohli: आईपीएल 2025 का आगाज मार्च में होने वाला है। आगामी सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियां कमर कस चुकी हैं। सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। लगभग सभी टीमें इस बार बड़े बदलाव के साथ उतरेंगी। वहीं सभी की निगाहें आरसीबी पर भी टिकी हुई हैं। 17 सालों से आईपीएल ट्रॉफी का सूखा झेल रही आरसीबी ने अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि विराट कोहली ही आरसीबी के नए कप्तान होंगे। फ्रेंचाइजी ने भी अपने नए कप्तान को लेकर कुछ सवालों का जवाब दिया है।
कौन होगा आरसीबी का नया कप्तान?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने किसी आईपीएल कप्तान पर अपना दांव नहीं खेला था। ऐसे में उम्मीद जताई गई थी कि विराट ही आगामी सीजन में आरसीबी की कमान फिर से संभालेंगे। अब आरसीबी के नए कप्तान को लेकर फ्रेंचाइजी के सीओओ राजेश मेनन ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि फिलहाल हमने कुछ भी तय नहीं किया है। हमारी टीम में 4-5 लीडर हैं। हमने अभी तक इस बारे में विचार-विमर्श नहीं किया है कि हमें क्या करना है। हम विचार-विमर्श करेंगे और फिर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।
विराट ने कई सालों तक आरसीबी की कप्तानी संभाली है। उन्होंने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी करते हुए 66 मैच जीते हैं, जबकि 70 मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में खरीदे गए खिलाड़ियों को लेकर राजेश मेनन ने कहा कि हम इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि हमारे पास किस तरह की कमी है और हमें क्या पूरा करना है और हमें किस तरह की भारतीय कोर टीम बनाने की जरूरत है, और अगर आप एम चिन्नास्वामी (स्टेडियम) में खेलना चाहते हैं, तो हमें किस तरह के गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत है। और हमने अपनी टीम के लिए वही किया।
#RCB COO Rajesh Menon cleared the air on whether #ViratKohli will be back as the franchise captain for the #IPL2025 season.https://t.co/FbHMbpOS84
— Circle of Cricket (@circleofcricket) February 4, 2025
विराट कोहली साल 2008 से हिस्सा
विराट कोहली आरसीबी का साल 2008 से हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कई सालों तक इस टीम की कप्तानी भी संभाली है। लेकिन रन मशीन एक बार भी अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: पहले वनडे में इतिहास रच सकते हैं मोहम्मद शमी, करना होगा ये काम