---विज्ञापन---

खेल

चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के बाद कौन लेगा नंबर 3 पर जगह? ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे बड़े दावेदार

Cheteshwar Pujara:चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के बाद 3 भारतीय खिलाड़ी उनकी जगह भारतीय टेस्ट टीम में ले सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 24, 2025 22:21

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे, क्योंकि स्टार खिलाड़ी ने 24 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में खेला था। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से नजरअंदाज ही किया गया। पुजारा भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में नंबर 3 पर खेलते थे। ऐसे में उनकी जगह अब भारतीय टीम में कौन लेगा? इस सवाल का जवाब अब भारतीय टीम को ढूंढना पड़ेगा। पुजारा ने कई सालों तक नंबर 3 पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जब वह टीम से दूर थे, तब भी कोई भी खिलाड़ी इस स्थान पर खासा प्रभावित नहीं कर सका।

पुजारा के स्थान पर मिला था मौका

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में नंबर 3 पर साई सुदर्शन और करुण नायर को अजमाया गया था। लेकिन दोनों खिलाड़ी मौके पर खरे नहीं उतरे। नायर और सुदर्शन ने टीम इंडिया को निराशा के सिवा कुछ भी नहीं दिया। अब भी भारतीय टीम को टेस्ट प्रारूप के लिए नंबर 3 पर खेलने वाले खिलाड़ी की जरूरत है। इस सवाल का जवाब अभी भी टीम इंडिया के पास नहीं है। ऐसे में 3 खिलाड़ी हैं, जो पुजारा की जगह को भर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह

पुजारा के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में नंबर 3 पर सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, रजत पाटीदार को मौका मिलने की उम्मीद है। ये खिलाड़ी लंबे अरसे से भारतीय टेस्ट टीम में मौके की तालाश में हैं। लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा की वजह से इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है। सरफराज खान और पाटीदार कुछ मैच खेलने के बाद भारतीय टीम से नजरअंदाज हो गए, जबकि अभिमन्यु अभी भी अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि स्टार खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 24, 2025 10:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.