Who is Sitanshu Kotak: भारतीय टीम के खेमे में अचानक से एक बैटिंग कोच की एंट्री होने जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली शर्मनाक हार के बाद हुई रिव्यू मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बैटिंग कोच की मांग की थी, जिसे स्वीकार लिया गया है। इंडिया-ए के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे सितांशु कोटक बतौर बैटिंग कोच भारतीय टीम से जुड़ेंगे। सितांशु इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में बल्लेबाजों की कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। आइए आपको बताते हैं कौन हैं सितांशु कोटक और क्यों गंभीर ने खेला है भारत के इस पूर्व क्रिकेटर पर दांव।
कौन हैं सितांशु कोटक?
सितांशु कोटक अभी मौजूदा समय में इंडिया-ए के हेड कोच हैं। साल 2023 में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड गई भारतीय टीम के कोटक मुख्य कोच रहे थे। 52 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की कप्तानी कर चुके हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने 1992 से लेकर 2013 तक घरेलू क्रिकेट खेली और इस दौरान 130 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.76 की औसत से 8061 रन ठोके। कोटक ने 15 शतक और 55 फिफ्टी जमाई।
रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद सितांशु ने सौराष्ट्र टीम के कोचिंग पद की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उन्हें बीसीसीआई ने बैटिंग कोच नियुक्त किया। पिछले चार साल से भारतीय क्रिकेट बोर्ड कोटक को लगातार इंडिया-ए का हेड कोच नियुक्त करता रहा है। वह आईपीएल में भी कोच की भूमिका में नजर आ चुके हैं।
क्यों अचानक पड़ गई नए कोच की जरूरत?
दरअसल, भारतीय टीम को पिछले दो टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर में 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद कंगारू सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से मात दी। इन दोनों सीरीज में मिली हार का कारण टीम के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन रहा। यही वजह है कि हेड कोच गंभीर ने अब बैटिंग कोच की मांग की थी, जिसके चलते सितांशु कोटक की भारतीय खेमे में एंट्री होने जा रही है।