---विज्ञापन---

खेल

मेसी के साथ नजर आ रही ये ‘लाल परी’ आखिर है कौन? हैदराबाद के स्टेडियम में फैंस की थम गईं निगाहें

Who is Sharmila Kasala: लियोनेल मेसी जब हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद थे, तब उनके आसपास एक हसीन एंकर नजर आ रही थीं. हर स्पोर्ट्स फैंस ये इस खूबसूरत एंकर के बारे में जानने की कोशिश कर रहा था.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 14, 2025 19:22
Sharmila Kasala With Lionel Messi

Sharmila Kasala With Lionel Messi: लियोनेल मेसी का GOAT India Tour जब 13 दिसंबर 2025 को हैदराबाद पहुंचा, तब वो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने फैंस से मुखाबित हुए. उनका स्वागत करने के लिए खुद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे. इस दौरान रेड आउटफिट ने नजर आने वाली स्पोर्ट्स प्रेजेंटर पर हर किसी की निगाहें थम सी गईं. आइए जानते हैं कि ये हसीना आखिर है कौन.

जानिए इस हसीन एंकर का नाम
लियोनेल मेसी के साथ फ्रेम में नजर आने वाली फीमेल एंकर का नाम शर्मिला कसाला (Sharmila Kasala) है. वो एक फेसम टीवी प्रेजेंटर और एंकर हैं. शर्मिला हिंदी, अग्रेजी के अलावा तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा बोल और समझ लेती है. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन शो होस्ट किए हैं. इसके अलावा वो अपनी प्रोफाइल में खुद को एक्टर, मॉडल और स्पोर्ट्स न्यूट्रीशनिस्ट भी बताती है. एजुकेशन की बात करें शर्मिला ने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की है.

मैदान में लाल परी
मेसी के साथ स्टेडियम में मौजूद शर्मिला कसाला ने सिंगल-शोल्डर, बॉडी-फिट रेड ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बिलकुल ‘लाल परी’ नजर आ रही थीं. हेयरस्टाइल की बात करें तो इस एंकर ने बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ स्ट्रेट और खुला रखा था. फुटवियर के तौर पर उन्होंने हाई-हील सैंडल्स कैरी किए, जो उनके पूरे लुक को कॉन्फिडेंट और ग्रेसफुल बना रहे थे.

हर कोई दीवाना
लियोनेल मेसी के साथ जब शर्मिला बार-बार फ्रेम में नजर आ रही थीं तो वहां मौजूद हर स्पोर्ट्स फैन उनका दीवाना हो गया था. एंकर खुद इस ‘वंस इन ए लाइफटाइम मोमेंट’ को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अर्जेंटीना के सुपरस्टार से मिलने की ख्वाहिश तो हर फुटबॉल लवर को होती है, लेकिन इस प्लेयर को इतने करीब से देख पाना सभी के नसीब में नहीं होता.

First published on: Dec 14, 2025 07:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.