---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: कौन हैं 19 साल के सैम कोंस्टास, जो चौथे मैच में भारत के खिलाफ मचाएंगे धमाल

India vs Australia: भारत के खिलाफ आखिरी दो मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Dec 20, 2024 14:22

Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बचे हुए 2 टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में 2 बड़े बदलाव हुए हैं। 19 साल के सैम कोंस्टास को ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में पहली बार मौका मिला है। उनके अलावा जोश हेजलवुड का पत्ता साफ हो गया है। वह चोटिल चल रहे हैं। जोश की जगह पर झाय रिचर्ड्सन को मौका मिला है। 19 साल के सैम कोंस्टास पहली बार ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी, जो भारत के लिए मुसिबत बन सकता है।

सैम कोंस्टास कौन हैं?

सैम कोंस्टास 19 साल के हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट में अपनी धाक जमा चुके हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। हाल ही में इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश से खेलते हुए शतक भी जमाया था। उन्होंने भारत के सभी मुख्य गेंदबाजों के आगे धमाकेदार प्रदर्शन किया था। सैम कोंस्टास को नाथन मैक्सवीनी की जगह मौका मिला है।

---विज्ञापन---

भारत के खिलाफ शानदार शतक

सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने भारत के खिलाफ पीएम इलेवन की ओर से खेलते हुए 97 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का अपने नाम किया था। वहीं उन्होंने बिग बैश लीग में भी सिडनी थंडर्स के लिए 27 गेंदों में 56 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के अपने नाम किए। उनकी अर्धशतकीय पारी के दम पर सिडनी ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 2 विकेट से हरा दिया।

ऐसा रहा है करियर

अब तक खेले गए 11 प्रथम श्रेणी मैच में सैम कोंस्टास ने 42.23 की औसत के साथ 718 रन बनाए हैं। इसके अलावा 1 लिस्ट A मैच में उन्होंने 10 रन बनाए हैं। वहीं 1 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 56 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ऐलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, झाई रिचर्डसन, ब्यू वेबस्टर, स्कॉट बौलेंड, जोश इंग्लिश।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव! मैच विनर खिलाड़ी को मिलेगा मौका

First published on: Dec 20, 2024 02:22 PM

संबंधित खबरें