---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल ओवेन कौन? डेब्यू मैच में 6 छक्के जड़कर स्टार ऑलराउंडर ने मचाया तहलका

Mitchell Owen: ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल ओवेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में बल्ले और गेंद का हुनर दिखाकर दुनिया को अपना दीवाना बना लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 21, 2025 19:06

Mitchell Owen: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 21 जुलाई को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मिचेल ओवेन को मौका दिया। उन्होंने डेब्यू मैच में धमाल मचाया और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल कर लिया। क्रिकेट के गलियारों में अब चर्चा मिचेल ओवेन की हो रही है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में बड़ा धमाका कर दिया। आइए जानते हैं कौन ये युवा सेंसेशन

---विज्ञापन---

कौन हैं मिचेल ओवेन?

ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के लिए किसी भी खिलाड़ी का डेब्यू करना कोई छोटी मोटी बात नहीं। ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल मंच पर सबसे सफल टीम है। ऐसे में इस देश में क्रिकेट में कड़ी स्पर्धा है। इन परिस्थितियों के बाद मिचेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। उन्होंने पहले ही मैच में धमाल मचाकर ये साबित कर दिया कि वह अपने देश के लिए भविष्य में बेहतरीन खेल दिखाएंगे। सितंबर 16 साल 2001 को जन्में ओवन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका इनाम उन्हें मिला। 23 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैच में 26.47 की औसत के साथ 558 रन बनाए हैं। इसके अलावा 17 लिस्ट A मैचों में उन्होंने 326 रन बनाए हैं। साथ ही 49 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 1010 रनों को अपने नाम किया है।

अब वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाया तहलका

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिचेल ने 27 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के भी लगाए। साथ ही 185.18 के स्ट्राइक रेट के साथ धमाकेदार बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। गेंदबाजी में भी उन्होंने 1 ओवर में 14 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन के दमपर उन्होंने अपने डेब्यू मैच को यादगार बना लिया। भविष्य में उन्हें वनडे और टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

First published on: Jul 21, 2025 05:39 PM

संबंधित खबरें