---विज्ञापन---

IPL 2024 playoffs: जानें कब, कहां और कैसे खरीदें क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल के टिकट

IPL 2024 Playoffs Tickets: IPL 2024 अब समाप्ति की ओर है। टूर्नामेंट में अब तक 63 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस बीच प्लेऑफ के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 14, 2024 19:55
Share :
Where when and how to buy tickets for IPL 2024 Qualifiers Eliminator Final
26 मई को खेला जाएगा IPL 2024 का फाइनल। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

IPL 2024 Playoffs Tickets: IPL 2024 अब समाप्ति की ओर है। टूर्नामेंट में अब तक 63 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सिर्फ कोलकाता नाइटराइडर्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। साथ ही गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स एलिमिनेट हो चुकी हैं। जल्द ही प्लेऑफ का पूरा गणित भी साफ हो जाएगा। इस बीच प्लेऑफ के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। प्लेऑफ के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री आज, 14 मई से शुरू हो गई है।

21 मई से शुरू होंगे प्लेऑफ के मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालिफायर 21 मई को और एलिमिनेटर 22 मई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 17वें सीजन का दूसरा क्वालिफायर 24 मई को और फाइनल 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। BCCI ने IPL प्लेऑफ चरण के लिए पेटीएम को आधिकारिक टिकटिंग एजेंसी नियुक्त किया है। क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर, और क्वालिफायर 2 के लिए IPL मैच टिकट खरीदने के लिए रुपे (RuPay) कार्ड धारकों के पास आज (14 मई) एक खास विंडो होगी।

---विज्ञापन---

ऐसे बुक करें टिकट

RuPay कार्ड यूजर्स के पास 26 मई को होने वाले फाइनल के लिए टिकट बुक करने के लिए 20 मई को स्पेशल विंडो होगी। नॉन एक्सक्लूसिव फेस 1 के तहत क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 मुकाबलों के टिकटों की बिक्री 15 मई से शुरू होगी। साथ ही फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री 21 मई से शुरू होगी। IPL 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों के टिकट लीग की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। फैंस 14 मई की शाम 6 बजे से Paytm, Paytm Insider और https://insider.in/online पर भी बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कोच अब पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे, T20 WC 2024 पर होगी नजर

ये भी पढ़ें: IPL 2024: हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, एबी डिविलियर्स और केविन पीटरसन पर निकाली भड़ास

HISTORY

Written By

Rajat Gupta

First published on: May 14, 2024 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें