---विज्ञापन---

खेल

IPL 2026 के लिए कब जारी होगी रिटेंशन लिस्ट? नोट कर लीजिए तारीख

IPL 2026 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 को लेकर सभी टीमों ने कमर कस ली है. सभी अपने दल को मजबूत बनाने की योजना बना रही हैं. इसी बीच आगामी सीजन के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी करने की तारीख सामने आ गई है. आइए जानते हैं कब सभी टीमें रिटेंशन लिस्ट जारी करेंगी? फैंस इस तारीख का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.

Author By: News24 हिंदी Updated: Nov 9, 2025 18:02

IPL 2026 Retention List: आईपीएल 2026 को लेकर सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. आगामी सीजन से पहले कई बड़े बदलाव होने हैं. कई टीमों के कप्तान भी बदल जाएंगे. इस बार मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों किस्मत भी खुलेगी. आईपीएल 2026 को लेकर सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची बताने की आखिरी तारीख बता दी गई है. आइए जानते हैं आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट कब जारी करेंगी?

कब जारी होगी रिटेंशन लिस्ट?

आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता, जियोस्टार ने साफ कर दिया है कि सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियां 15 नवंबर को अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी. ये घोषणा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांचवें मैच के तुरंत बाद की गई. हालांकि खराब मौसम की वजह से ये मुकाबला रद्द कर दिया गया था, लेकिन भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2026 की नीलामी दिसंबर में हो सकती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई 

कई स्टार खिलाड़ी बदल सकते हैं फ्रेंचाइजी

माना जा रहा है कि कई हाई प्रोफाइल खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी बदल सकते हैं. केकेआर को भी एक विकेटकीपर और कप्तान की जरूरत है. रिपोर्ट्स की मानें तो केकेआर केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड कर सकती है. हालांकि केएल राहुल ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने 13 मैचों में 539 रन बनाए थे.

---विज्ञापन---

इसके अलावा संजू सैमसन भी राजस्थान रॉयल्स छोड़ने का मन बना चुके हैं. ऐसे में कथित तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान से बातचीत करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को पिछले सीजन 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में केकेआर उन्हें रिलीज कर सकती है. केकेआर को एक कप्तान की जरूरत है. टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी. हालांकि फ्रेंचाइजी ने मजबूरी में उन्हें ये जिम्मेदारी दी थी.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ना बारिश ना खराब रोशनी फिर भी अचानक बीच में रुका मैच, प्लेयर्स लौटे ड्रेसिंग रूम

First published on: Nov 08, 2025 10:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.