---विज्ञापन---

खेल

कब होगी IPL में मयंक यादव की वापसी? LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा अपडेट

Mayank Yadav: तेज गेंदबाज मयंक यादव इस समय चोट से जूझ रहे हैं। इसी बीच उनकी वापसी को लाकर LSG के कोच हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ी अपडेट दी है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 5, 2025 09:20

Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी को लेकर हेड कोच जस्टिन लैंगर ने एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मयंक अब लगभग पूरी तरह फिट हैं और बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में 90 से 95 फीसदी तक की ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं।

जस्टिन लैंगर ने यह बात शुक्रवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद कही। मयंक यादव अभी तक इस सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं क्योंकि वह पीठ और पैर की चोट से उबर रहे हैं। लैंगर ने बताया कि उन्होंने मयंक का एक वीडियो देखा है, जिसमें वह बेंगलुरु में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि मयंक कब तक टीम में वापस लौटेंगे, लेकिन उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

मयंक यादव की फिटनेस पर जस्टिन लैंगर ने दी बड़ी जानकारी

लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मयंक यादव की फिटनेस को लेकर अच्छी खबर दी है। उन्होंने कहा कि मयंक नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में बहुत मेहनत कर रहा है और उन्होंने गुरुवार को उसकी गेंदबाजी का वीडियो देखा, जिसमें मयंक लगभग 90 से 95% फिटनेस के साथ गेंदबाजी कर रहा था। लैंगर ने कहा, “मयंक बहुत अच्छा कर रहा है, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए बहुत शानदार है। हमने पिछले साल उसका जबरदस्त असर देखा था। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा तेज गेंदबाज है जो मयंक से ज्यादा तेज गेंद फेंक सकता है, इसलिए लोग उसके बारे में इतनी बात कर रहे हैं।”

 

---विज्ञापन---

लैंगर ने आगे कहा कि मयंक खेलने के लिए तैयार है और वह जल्द ही मैदान में वापसी को लेकर उत्साहित है। उन्होंने बताया कि मयंक ने बैंगलोर में एनसीए में बहुत अच्छी गेंदबाजी की है। कोच ने एनसीए की भी तारीफ की और कहा, “एनसीए ने मयंक के साथ शानदार काम किया है। उन्होंने हमारे लिए आवेश खान और आकाश दीप को भी फिट करके वापस भेजा है। हम उनके इस मेहनत की सराहना करते हैं। अब उम्मीद है कि मयंक भी जल्द ही हमारी टीम में लौट आएगा।”

मोहसिन खान आईपीएल 2025 से हुए बाहर

आईपीएल 2025 की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही थी क्योंकि टीम के कई अहम गेंदबाज चोटिल थे। मोहसिन खान, मयंक यादव, आवेश खान और आकाश दीप सभी अपनी-अपनी चोटों से उबर रहे थे। मोहसिन खान इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम ने शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है। इसके बाद धीरे-धीरे आवेश खान और आकाश दीप भी फिट होकर टीम से जुड़ चुके हैं। अब बस टीम को मयंक यादव की वापसी का इंतजार है, जिससे गेंदबाजी और मजबूत हो सके।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 05, 2025 09:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें