---विज्ञापन---

खेल

कब और कहां होगी IPL 2026 की नीलामी? सामने आया बड़ा अपडेट

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का आगाज जल्द होने वाला है. इसके अलावा नीलामी कब और कहां होगी, इस सवाल के जवाब पर बड़ा अपडेट सामने आया है. माना जा रहा है कि आगामी आईपीएल नीलामी भारत में नहीं, बल्कि विदेश में होने वाली है. इससे पहले भी आईपीएल की नीलामी विदेश में हो चुकी है. आइए जानते हैं आईपीएल ऑक्शन से जुड़ी अपडेट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 10, 2025 22:02

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. लगभग सभी टीमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. आईपीएल 2026 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को 14 नवंबर तक रिटेंशन लिस्ट जारी करने के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, आगामी सीजन से पहले मिनी ऑक्शन भी आयोजित होगा. मिनी ऑक्शन कब और कहां आयोजित होने वाला है, इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है.

कब और कहां होगी IPL 2026 की नीलामी?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईपीएल मिनी ऑक्शन दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में करवाई जा सकती है. अबू धाबी आईपीएल नीलामी के आयोजन की मेजबानी कर सकता है. इससे पहले सऊदी अरब और दुबई में आईपीएल नीलामी हो चुकी है. बता दें कि सभी टीम 15 खिलाड़ी रिटेन कर सकेगी. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टूटने वाला है दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, कारण जानकर होगी हैरानी

खिलाड़ियों का होगा हेर-फेर

रिटेंशन लिस्ट आने से पहले संजू सैमसन सीएसके में जा सकते हैं. सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड हो सकती है. वहीं, सीएसके से रवींद्र जडेजा के राजस्थान में जाने की खबर है. दोनों फ्रेंचाइजी संजू और जडेजा का फेरबदल कर सकती हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी कोलकाता नाइट राइडर्स में जा सकते हैं. केकेआर को एक कप्तान के अलावा विकेटकीपर की भी जरूरत है.

---विज्ञापन---

हालांकि, दिल्ली केएल राहुल को अपनी फ्रेंचाइजी से अलग नहीं करना चाहेगी. क्योंकि राहुल ने पिछले सीजन दिल्ली के लिए शानदार खेल दिखाया था और अपने दम पर कई मुकाबले भी जिताए थे. राहुल दिल्ली से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 3 साल इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभाली थी. ऐसे में उनके पास आईपीएल में कप्तानी संभालने का अच्छा खासा अनुभव है. इसलिए केकेआर उन्हें अपने दल में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर सकती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: ‘सैमसन को हम…’ जडेजा-संजू ट्रेड पर CSK का आया पहला बयान

First published on: Nov 10, 2025 10:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.