---विज्ञापन---

खेल

IND A vs OMAN: कब-कहां और कैसे देखें भारत-ओमान के बीच मुकाबला? सेमीफाइनल पर टीम इंडिया की नजरें

IND A vs OMAN: कतर की राजधानी दोहा में राइजिंग एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मुकाबला खेला जाना है. भारत को पिछले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम ओमान के खिलाफ होने वाले मैच को अपने नाम करना चाहेगी. आइए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पर एक नजर डालते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 17, 2025 21:54

IND A vs OMAN: राइजिंग एशिया कप 2025 में भारत A ने अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान A के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की कर ली. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ओमान के खिलाफ भिड़ने वाली है. ये मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का होने वाला है. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत जरूरी है. आइए जानते हैं भारत और ओमान के बीच होने वाला मुकाबला आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

कब और कहां होगा मुकाबला?

भारत और ओमान के बीच मुकाबला 18 नवंबर को कतर की राजधानी दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 8 बजे खेला जाएगा, जबकि आधे घंटे पहले यानी शाम 7:30 बजे टॉस होगा.

---विज्ञापन---

कहां होगा लाइव प्रसारण?

मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लीव ऐप पर होगी, जबकि लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लीव वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी.

भारत A टीम का स्क्वाड

वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैश्यक.

---विज्ञापन---

ओमान टीम का स्क्वाड

हम्माद मिर्जा (c), सुफयान यूसुफ (विकेटकीपर), करण सोनावले, वसीम अली, आर्यन बिष्ट, नारायण शैशिव, जिकरिया इस्लाम, मुजाहिर रजा, शफीक जान, समय श्रीवास्तव, जय ओडेड्रा.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: इस खिलाड़ी पर करोड़ों खर्च कर सकती है CSK! जानें ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी के बारे में सबकुछ

भारत की संभावित प्लेइंग 11

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा.

ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच, लेकिन अंपायर ने फिर भी दिया नॉट आउट, जानें क्या कहते हैं ICC का नियम 

First published on: Nov 17, 2025 09:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.