ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। पिछले दिनों घरेलू मैदान पर भी पाकिस्तानी टीम का न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, ट्राएंगुलर सीरीज में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था। अब पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड में बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान को 29 साल बाद आईसीसी ने अपने किसी इवेंट की मेजबानी दी थी, लेकिन टीम की हार ने पाकिस्तानी प्रशंसकों को निराश कर दिया। हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर कप्तान मोहम्मद रिजवान और हेड कोच आकिब जावेद हैं, दोनों की पाकिस्तान में जमकर आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़ें:Punjab: फर्जी आदेश पर 57 कर्मचारियों का ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेटर; जानें मामला
लोगों को रिजवान का कप्तानी स्टाइल रास नहीं आ रहा, टीम चयन से लेकर मैदान में उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान ओपनर इमाम उल हक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे रिजवान की कप्तानी को लेकर कुछ खुलासे कर रहे हैं। यह वीडियो एक पॉडकास्ट से बातचीत का है, जिसमें इमाम कहते दिख रहे हैं कि रिजवान धार्मिक प्रवृत्ति के हैं, टीम को भी उसी रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।
यह भी पढ़ें:हरियाणा में बोर्ड की नकल रहित व्यवस्था फेल, पहले ही दिन नूंह के सेंटर से 12वीं का पेपर लीक
इमाम रिजवान की मैदान के बाहर की कुछ आदतों के बारे में भी बात करते हैं। दिलचस्प जानकारी शेयर किए जाने वाला यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। दरअसल इमाम को ‘Ultra Edge’ पॉडकास्ट पर इनवाइट किया गया था। एपिसोड के दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम को लेकर भी चर्चा की। उनसे जब टीम लीडर को लेकर सवाल किए गए तो मुस्कुराने लगे थे। इमाम ने कहा कि वे किसका नाम लें, आपस में सब लड़ रहे हैं?
Pakistan cricketer Imam ul Haq on why Captain Maulana Mohammad Rizwan focuses more on Islamic values than cricket:
-When they reach a new destination
– Finds a room for Namaz in hotel.
– BAN NON MUSLIMS FROM ENTERING THE ROOM.
– Spreads white sheets in room for Namaz.
-Make… pic.twitter.com/H8nxuLtFvY— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 26, 2025
कमरों में सफेद चादरें बिछाते हैं रिजवान
इमाम ने बाद में रिजवान की ओर इशारा किया था। उन्होंने कहा था कि रिज्जी (रिजवान) होटल के कमरों में न केवल नमाज की व्यवस्था करते हैं, बल्कि सबको इकट्ठा भी करते हैं। वे सफेद चादरें बिछाते हैं, इस दौरान कमरों में गैर मुस्लिमों की एंट्री बैन होती है। यहां तक कि वे नमाज के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाते हैं। वीडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है, जब पाकिस्तानी क्रिकेटरों को अपने शर्मनाक प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुका है। दो मुकाबले हारने के बाद अब पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा, देखने वाली बात होगी कि टीम कैसा प्रदर्शन करेगी?