---विज्ञापन---

खेल

कितनी है Hulk Hogan की नेटवर्थ? 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Hulk Hogan: दुनिया के जाने माने रेसलर हल्क होगन ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने फ्लोरिडा स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। आइए जानते हैं वह कितनी संपत्ति के मालिक थे?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 24, 2025 23:02

Hulk Hogan: WWE के दिग्गज खिलाड़ी हल्क होगन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 24 जुलाई को आखिरी सांस ली और दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। हल्क होगन WWE के अलावा रेसलिंग की दुनिया के भी जाने माने नाम थे। हालांकि WWE में उन्होंने अपना नाम कमाया। इसके अलावा वह हॉलीवुड में भी कई फिल्में कर चुके हैं। हल्क की संपत्ति करोड़ों में हैं, जिसे जानकर आपके होश उड़ने वाले हैं।

---विज्ञापन---

कितनी है हल्क होगन की नेटवर्थ?

हल्क होगन 80 और 90 के दशक में खूब चर्चा में रहे थे। उनकी पहचान पूरी दुनिया में हुई। होगन ने WWE के अलावा रेसलिंग, फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट से खूब पैसे भी कमाए। आईएमडीबी के अनुसार उनके पास कुल 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है। भारतीय रुपयों में बात करें तो उनके पास लगभग 2 अरब 16 करोड़, 3 लाख 37 हजार 500 रुपये की संपत्ति है। होगन ने 71 वर्ष की आयु में दुनिया को छोड़ दिया। फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित उनके घर पर हृदयाघात के बाद निधन हो गया। अपने करियर के पीक पर उन्होंने कई बड़े खिताब भी अपने नाम किए हैं।

WWE से कमाया नाम

हल्क होगन ने अपना नाम केवल रेसलिंग में ही नहीं कमाया। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। VH1 के रियलिटी शो Hogan Knows Best से खूब सुर्खियां बटोरी और बड़े-बड़े ब्रांड्स का चेहरा भी बने। उनकी पर्सनैलिटी और ब्रांड वैल्यू ने उन्हें एंडोर्समेंट की दुनिया में भी बेहद चर्चित बना दिया। उन्हेंने WWE के शुरुआती 7 WrestleMania में भाग लिया। WrestleMania 3 में उनका मुकाबला आंद्रेजायंट के खिलाफ हुआ था। इस मैच को हल्क के फैन आज भी याद रखते हैं।

First published on: Jul 24, 2025 10:56 PM

संबंधित खबरें