Wasim Akram: बाबर आजम इन दिनों पाकिस्तान टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। धीमी बल्लेबाजी का हवाला देते हुए बाबर को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तान को अब बाबर आजम की जरूरत है। आगामी एशिया कप 2025 में वह पाकिस्तान के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं। उन्होंने लंबे सालों तक पाकिस्तान का टी-20 में प्रतिनिधित्व भी किया है।
एशिया कप खेलते हुए देखना चाहते हैं बाबर आजम
वसीम अकरम को बाबर आजम एशिया कप 2025 खेलते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि अगर मेरे पास अधिकार होता तो मैं बाबर को टी-20 टीम में जरूर शामिल करता। एशिया कप 2025 और टी-20 विश्व कप नजदीक आ रहे हैं और पाकिस्तान को एक सीनियर बल्लेबाज की जरूरत है। बाबर ने जब साल 2019 में समरसेट की ओर से खेला था, तब उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी, जो फैंस को याद होगा। बाबर परिस्थिति के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी को ढालने में माहिर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जब हम 140 या 160 का स्कोर चेज करते हैं तो एक जिम्मेदारी लेने वाले खिलाड़ी की जरूरत होती है, जो टीम के 10 खिलाड़ियों को लेकर चले। बाबर दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। वह अपने खेल को परिस्थिति के मुताबिक ढाल लेते हैं। उन्होंने पूर्व में ऐसा कई बार करके दिखाया भी है और भविष्य में भी वह ऐसा करने का दम रखते हैं।
एशिया कप 2025 पर पाकिस्तान की नजरें
9 सितंबर से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। इस बार यूएई में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर से करेगा, जहां उसका सामना ओमान के खिलाफ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।