---विज्ञापन---

IND vs NZ: वॉशिंगटन सुंदर के हाथ से निकली ‘मैजिकल’ बॉल, हवा में ही हो गया बल्लेबाज के साथ खेल

पुणे के मैदान पर वॉशिंगटन सुंदर की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। सुंदर कीवी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हो रहे हैं। सुंदर ने न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रचिन रविंद्र को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 24, 2024 16:07
Share :
Washington Sundar

Washington Sundar vs Rachin Ravindra: पुणे के मैदान पर वॉशिंगटन सुंदर की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। सुंदर कीवी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हो रहे हैं। सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सुंदर ने न्यूजीलैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज रचिन रविंद्र को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। भारतीय स्पिनर के हाथ से निकली मैजिकल बॉल के आगे रचिन चारों खाने चित हो गए। कीवी बैटर के हाव-भाव देखकर साफतौर पर लगा कि सुंदर की इस गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे।

---विज्ञापन---

सुंदर के हाथ से निकली मैजिकल बॉल

विल यंग के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड की पारी को पहले टेस्ट की तरह ही संवार रहे थे। रचिन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने अर्धशतक जमाया और कीवी टीम 200 के स्कोर के पास पहुंच चुकी थी। रचिन की पारी का अंत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में थमाई।

सुंदर भी इंडियन कैप्टन के भरोसे पर एकदम खरे उतरे। वॉशिंगटन के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद के आगे कीवी बैटर चारों खाने चित हो गया। सुंदर की बॉल हवा में हल्का सा लहराई और रचिन के बल्ले और पैड के बीच मौजूद स्पेस को चीरती हुई उनके ऑफ स्टंप से जा टकराई। रचिन सुंदर की इस गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे। रचिन को ना चाहते हुए भी 65 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटना पड़ा।

वॉशिंगटन ने बरपाया कहर

पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में वॉशिंगटन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए। सुंदर के आगे कीवी टीम का हर बल्लेबाज पानी मांगता हुआ नजर आया। भारतीय स्पिनर ने अपने 23.1 ओवर के स्पेल में सिर्फ 59 रन खर्च करते हुए 7 विकेट निकाले। टेस्ट क्रिकेट में सुंदर ने पहली बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। पुणे के मैदान पर सुंदर ने न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। कीवी टीम के खिलाफ भारत की ओर से सुंदर ने तीसरा बेस्ट स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 259 रन बनाकर ढेर हुई।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 24, 2024 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें