---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ‘यहां हॉलिडे मनाने आते हैं…’, मैक्सवेल-लिविंगस्टोन पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा, सरेआम निकाली अपनी भड़ास

Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग ने ग्लेन मैक्सवेल और लियाम लिविंगस्टोन को जमकर खरी खोटी सुनाई है। सहवाग ने दोनों खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 20, 2025 18:12

Virender Sehwag: आईपीएल 2025 में भारत के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में लगभग आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। कई विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कई खिलाड़ी निराश भी कर रहे हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि कुछ विदेशी खिलाड़ी आईपीएल सिर्फ अपनी हॉलिडे मनाने के लिए खेलते हैं। सहवाग ने आरसीबी के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन और ग्लेन मैक्सवेल को खरी खोटी सुनाई है।

सहवाग ने निकाली अपनी भड़ास

आईपीएल 2025 के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मैक्सवेल और लिविंगस्टोन की भूख खत्म हो गई है। ये यहां हॉलिडे मनाने आते हैं। वे आते हैं, मौज-मस्ती करते हैं और चले जाते हैं। टीम के लिए लड़ने की कोई इच्छा नहीं दिखती। मैंने कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ समय बिताया है, लेकिन केवल 1 या 2 ने ही मुझे यह एहसास दिलाया कि, हां, मैं वास्तव में टीम के लिए कुछ करना चाहता हूं।

---विज्ञापन---

कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक पंजाब किंग्स के लिए खासा कमाल नहीं किया है। अब तक खेले गए 6 मैच में मैक्सी ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी निराश किया है। उनके बल्ले से 6 मैच में 8.20 की औसत के साथ 41 रन निकले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 100 का रहा है।

दूसरी ओर लियाम लिविंगस्टोन भी आरसीबी के लिए कमाल नहीं दिखा पाए हैं। अब तक खेले गए 7 मैच में उन्होंने 1 अर्धशतक के दमपर 87 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

फ्रेंचाइजी ने जताया था भरोसा

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल पर बोली लगाई थी। पंजाब ने 4.2 करोड़ की बोली लगाकर मैक्सी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, जबकि लियाम लिविंगस्टोन के ऊपर आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

 

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 20, 2025 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें