Virender Sehwag: आईपीएल 2025 में भारत के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में लगभग आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। कई विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कई खिलाड़ी निराश भी कर रहे हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि कुछ विदेशी खिलाड़ी आईपीएल सिर्फ अपनी हॉलिडे मनाने के लिए खेलते हैं। सहवाग ने आरसीबी के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन और ग्लेन मैक्सवेल को खरी खोटी सुनाई है।
सहवाग ने निकाली अपनी भड़ास
आईपीएल 2025 के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मैक्सवेल और लिविंगस्टोन की भूख खत्म हो गई है। ये यहां हॉलिडे मनाने आते हैं। वे आते हैं, मौज-मस्ती करते हैं और चले जाते हैं। टीम के लिए लड़ने की कोई इच्छा नहीं दिखती। मैंने कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ समय बिताया है, लेकिन केवल 1 या 2 ने ही मुझे यह एहसास दिलाया कि, हां, मैं वास्तव में टीम के लिए कुछ करना चाहता हूं।
कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक पंजाब किंग्स के लिए खासा कमाल नहीं किया है। अब तक खेले गए 6 मैच में मैक्सी ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी निराश किया है। उनके बल्ले से 6 मैच में 8.20 की औसत के साथ 41 रन निकले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 100 का रहा है।
दूसरी ओर लियाम लिविंगस्टोन भी आरसीबी के लिए कमाल नहीं दिखा पाए हैं। अब तक खेले गए 7 मैच में उन्होंने 1 अर्धशतक के दमपर 87 रन बनाए हैं।
Virender Sehwag said, “players like Glenn Maxwell and Liam Livingstone don’t seem to have the hunger. They come for the IPL and treat it like a holiday with absolutely no desire to win or make an impact”. (Cricbuzz). pic.twitter.com/SSB3qySb7J
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
फ्रेंचाइजी ने जताया था भरोसा
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल पर बोली लगाई थी। पंजाब ने 4.2 करोड़ की बोली लगाकर मैक्सी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, जबकि लियाम लिविंगस्टोन के ऊपर आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे।