Virender Sehwag Love Story: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने लंबे समय तक भारत के लिए क्रिकेट खेला था। जब तक सहवाग ने क्रिकेट खेला, कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 2 ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कारनामा किया था। इसके अलावा सहवाग अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहे। साल 2004 में सहवाग ने अपनी बचपन की दोस्त आरती अहलावत से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है जिसके बार में हम आपको बताने वाले हैं।
प्रपोज करने में लग गए थे 14 साल
वीरेंद्र सहवाग और आरती एक-दूसरे को बचपन से ही जानते हैं। जब सहवाग ने आरती को पहली बार देखा था तो उनकी उम्र 7 साल और आरती की उम्र 5 साल थी। 17 साल तक सहवाग और आरती दोस्त बनकर रहे, जिसके बाद बाद साल 2002 में सहवाग ने आरती को मजाकिया अंदाज में प्रपोज किया था। इतना ही नहीं सहवाग के प्रपोजल को आरती ने एकदम से हां कर दिया था। जिसके बाद साल 2004 में सहवाग और आरती ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। जिनका नाम आर्यवीर और वेदांत है।
🚨 Indian cricket legend Virender Sehwag and his wife, Aarti Ahlawat, are reportedly separating after 20 years of marriage. 💔
🔗 The couple, who tied the knot in 2004, have unfollowed each other on Instagram, raising eyebrows about their relationship status. pic.twitter.com/G0gOZNCMrO
---विज्ञापन---— Incognito news 🥸 (@raj894mandal) January 23, 2025
ये भी पढ़ें:- कब मैच खेलते हुए नजर आएंगे मोहम्मद शमी? अर्शदीप सिंह ने फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट
कौन हैं आरती अहलावत?
आरती अहलावत दिल्ली के मशहूर वकील सूरज सिंह अहलावत की बेटी हैं। हालांकि माना जाता है सहवाग की फैमिली इस शादी के लिए तैयार नहीं थी। एक इंटरव्यू के दौरान सहवाग ने भी कहा था कि पहले हमारे पेरेंट्स इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। क्योंकि हमारे परिवार में क्लोज रिश्तेदारियों में शादी नहीं होती है। परिवार को मनाने में समय लगा और बाद में उनकी शादी हुई।
🚨 Big Breaking 🚨
According a report published in Hindustan Times, Virender Sehwag and his wife Aarti Ahlawat are reportedly parting ways after being married for 20 years.#virendrasehwag pic.twitter.com/6rUIh7xoq1
— jaisi Jiski Soach (@Ajay_Sharma_04) January 23, 2025
वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर
सहवाग ने टीम इंडिया के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में सहवाग ने 8586 रन बनाए थे। जिसमें 2 ट्रिपल सेंचुरी, 6 डबल सेंचुरी और 23 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी लगाई थी। इसके वनडे में उन्होंने 8273 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से 15 शतक, 1 दोहरा शतक और 38 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा टी20 में सहवाग ने 394 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान ने चला बड़ा दांव, बाबर आजम को मिल सकती है ये जिम्मेदारी