---विज्ञापन---

खेल

कैसा रहा था विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू? दोनों पारियों में एक ही गेंदबाज का बने थे शिकार

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। हालांकि उनका टेस्ट डेब्यू कुछ खास नहीं रहा था और दोनों ही पारियों में कोहली फ्लॉप साबित हुए थे। मैच दोनों पारियों में विराट को एक ही गेंदबाज ने आउट किया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 1, 2025 11:32
Virat Kohli
विराट कोहली

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेट विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आईपीएल 2025 के बीच और इंग्लैंड दौरे से पहले विराट ने 12 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। टेस्ट क्रिकेट से इतनी जल्दी संन्यास लेकर विराट ने हर किसी को हैरान कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में विराट का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उन्होंने लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया काफी समय तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 पर रही थी। वहीं आज हम विराट कोहली के डेब्यू टेस्ट मैच की बात करने वाले हैं।

ऐसा रहा था विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए लगभग 14 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला। साल 2011 में टीम इंडिया एमएस धोनी की कप्तानी में वेस्टइंडीज के दौरे पर थी। इस दौरे के लिए विराट कोहली भी टीम इंडिया का हिस्सा थे और सीरज के पहले ही मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि डेब्यू टेस्ट में कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 10 गेंदों पर 4 रन बनाए थे। इसके अलावा दूसरी पारी में कोहली के बल्ले से 15 रन निकले थे।

---विज्ञापन---

मैच की दोनों पारियों में कोहली को फिदेल एडवर्ड्स ने आउट किया था, जबकि दोनों पारियों में विराट का कैच कार्लटन बॉघ ने पकड़ा था। इस मैच में विराट को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। वहीं टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 63 रनों से हराया था।

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, हालांकि वनडे क्रिकेट में कोहली अभी भी खेल रहे हैं। बात अगर कोहली के टेस्ट करियर की करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 123 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली के बल्ले से 30 शतक, 31 अर्धशतक और 7 डबल सेंचुरी निकली थी।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की Playing 11 पर बड़ा अपडेट, 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री!

First published on: Jul 01, 2025 11:32 AM

संबंधित खबरें