Virat Kohli Test Retire: हाल ही में टीम इंडियाके कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था, वहीं अब विराट कोहली के टेस्ट संन्यास को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे विराट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबित विराट कोहली ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं, हालांकि बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे को देखते हुए अभी कोहली से उनके संन्यास पर फिर से विचार करने के लिए कहा है।
Virat Kohli has informed the BCCI that he wants to retire from Test Cricket, but top officials have asked him to reconsider the decision. [Indian Express] pic.twitter.com/xas0m893X1
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) May 10, 2025
---विज्ञापन---
कोहली का यह फैसला रोहित शर्मा के कुछ दिन पहले टेस्ट से संन्यास लेने के बाद आया है । भारतीय टीम के सेलेक्टर्स अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए कुछ दिनों में बैठक करने वाले हैं।
🚨 Virat Kohli has informed the BCCI about his desire to RETIRE from Test cricket ahead of England tour. 😱
– Board urges him to reconsider. [Express Sports] pic.twitter.com/DIPlah8e60
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) May 10, 2025
कोहली का यह फैसला रोहित शर्मा के कुछ दिन पहले टेस्ट से संन्यास लेने के बाद आया है । भारतीय टीम के सेलेक्टर्स अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए कुछ दिनों में बैठक करने वाले हैं।
इंग्लैंड दौरे पर खलेगी कमी
अगर रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो टीम इंडिया को इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों की काफी कमी खलेगी। रोहित के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी शुमभमन गिल को मिल सकती है। जून में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: BCCI को मिला ऑफर! इस देश में हो सकते हैं बाकी बचे आईपीएल मैच