Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली टीम इंडिया को हार के बाद से भारतीय बल्लेबाजों पर काफी सवाल उठ रहे हैं। इस पूरी सीरीज में विराट कोहली, शुभमन गिल से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक फ्लॉप साबित हुए थे। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। वहीं अब रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के लिए दिल्ली टीम का स्क्वॉड सामने आया है। जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है।
इन बड़े खिलाड़ियों को किया शामिल
विराट कोहली, ऋषभ पंत और हर्षित राणा को रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के दूसरे चरण के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) द्वारा घोषित 41 सदस्यीय संभावित टीम में आयुष बदोनी, नवदीप सैनी और यश ढुल शामिल हैं। विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच साल 2012 में खेला था। यूपी के खिलाफ खेले गए इस मैच की पहली पारी में कोहली ने 14 और दूसरी पारी में 42 रन बनाए थे। उसके बाद से आज तक कोहली ने कोई रणजी मैच नहीं खेला है।
🚨 VIRAT KOHLI AND PANT IN RANJI PROBABLES LIST. 🚨
– Kohli and Rishabh Pant have been selected in Delhi’s probables for the Ranji Trophy, they’ll play if they’re available. pic.twitter.com/33d84P0tfV
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2025
हालांकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सचिव सचिव अशोक शर्मा को नहीं लगता कि कोहली या पंत उनके लिए खेलेंगे। उनका कहना है कि ” विराट और ऋषभ दोनों के नाम संभावित सूची में हैं। रणजी ट्रॉफी कैंप चल रहा है। बीसीसीआई ने भी कहा है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए। मुझे लगता है कि विराट और ऋषभ को कम से कम एक मैच खेलना चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करेंगे।”
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 से पहले RCB के लिए गुड न्यूज! बिग बैश लीग में छाया 2.60 करोड़ वाला खिलाड़ी
🚨 DELHI SQUAD FOR 2ND ROUND IN THIS RANJI TROPHY 2025 🚨
– Virat Kohli & Rishabh Pant in the Squad..!!!! pic.twitter.com/gMcWAUEWj5
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 14, 2025
दिल्ली की संभावित टीम इस प्रकार है
विराट कोहली, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, आयुष बडोनी, सनत सांगवान, गगन वत्स, यश ढुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, मनी ग्रेवाल , शिवम शर्मा, मयंक गुसाईं, वैभव कांडपाल, हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, शिवांक वशिष्ठ, प्रिंस यादव, आयुष सिंह, अखिल चौधरी, रितिक शौकीन, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), आयुष दोसेजा, अर्पित राणा, विकास सोलंकी, समर्थ सेठ, रौनक वाघेला, अनिरुद्ध चौधरी, राहुल गहलोत, भगवान सिंग, मयंक रावत, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), पार्टिक, राहुल डागर, आर्यन राणा, सलिल मल्होत्रा, जितेश सिंह।
Virat Kohli’s Ranji Trophy Participation Still Unconfirmed, Say DDCA Sources.#ViratKohli𓃵 #RanjiTrophy #IndianCricketer #CricketNews #Trophy #BCCI #Cricketupdates
Read More : https://t.co/CokOySBmjr pic.twitter.com/ph19mDAXvc
— News24 English (@News24eng) January 14, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड टीम की बढ़ी टेंशन! इस खिलाड़ी को भारत दौरे के लिए नहीं मिला वीजा